Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरभारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टिकट के...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टिकट के रेट तय…स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को इतने रूपए में दिए जाएंगे टिकट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टिकट के रेट तय…स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को इतने रूपए में दिए जाएंगे टिकट

राजधानी रायपुर में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टिकट के रेट तय कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। दोनों टीमों के खिलाड़ी 19 जनवरी को रायपुर आ जाएंगे. वहीं 20 जनवरी को प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा और 21 जनवरी को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. वही यह मैच नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है | क्रिकेट संघ ने बताया की स्टूडेंट्स के लिए ऑफर भी दिया गया है। वहीं मैच की टिकिट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगी. जिसका प्राइज निर्धारित कर दिया गया है.

इंटरनेशनल मैच में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को 300 रुपए में टिकट दिए जाएंगे। इसके लिए आईडेंटिटी कार्ड दिखाना होगा। स्टूडेंट्स के लिए मैनुअल टिकट बेचे जाएंगे। इसके अलावा 500, 1000, 1250 और 1500 रुपए के टिकट रखे गए हैं। इसके बाद सिल्वर 5000, गोल्ड 6000, प्लेटिनम 7500 और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 10 हजार में मिलेगी। पहले चार दिन टिकट ऑनलाइन घर तक मिलेगी। 21 जनवरी को पहली बार रायपुर में इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुरक्षा के मद्देनजर 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। पार्किंग की व्यवस्था एनआरडीए द्वारा की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular