Thursday, April 17, 2025
HomeUncategorizedमहाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर में ‘‘मैं जादूगर हूँ‘‘...

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर में ‘‘मैं जादूगर हूँ‘‘ ट्रेनिंग प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण केवल कॉलेज के अध्यापक गण के लिए ही आयोजित किया गया था। प्रशिक्षक के रूप में श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित थे।

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर में ‘‘मैं जादूगर हूँ‘‘ ट्रेनिंग प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण केवल कॉलेज के अध्यापक गण के लिए ही आयोजित किया गया था। प्रशिक्षक के रूप में श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के दौरान श्री राजेश अग्रवाल जी जीवन जीने के छः पहलू पारिवारिक, शारीरिक, आध्यात्मिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक को विस्तार से समझाया। जीवन में उन्नति एवं तरक्की के लिए हमें इन समस्त पहलूओं को समान प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में हर पहलू का अपना अलग महत्व रहता है। हमें तरक्की हासिल करने के लिए कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कार्य करना चाहिए तथा अपने आसपास से संबंधित सभी लोगो को सामान प्राथमिकता देनी चाहिए। प्रशिक्षक ने सभी प्राध्यापकों को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से समय का मूल्यांकन, जिम्मेदारी, अनुशासन, लीडरशीप जैसे कई विशिष्ट गुणों को जीवन में चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया। अपने आपको बेहतर और कैसे प्रस्तुत करें तथा कक्षा में छात्र-छात्राओं के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण में कई ऐसे जादुई ट्रिक के माध्यम से समस्त अध्यापको को एकाग्रता, विश्वसनीय, जिज्ञासु बनने के लिए प्रोत्साहित किया। दस मिनट में तीन अलग-अलग समूहों ने लघु नाटक की प्रस्तुति दी। पहला समूह साथी ने विवाह समारोह तथा दूसरा समूह जोश ने मैक कॉलेज कैम्पस तथा तीसरा समूह दंगल ने पिकनिक को बड़े उत्साहवर्धन के साथ प्रस्तुत किया।

श्री राजेश अग्रवाल ने अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी प्राध्यापक गणों को अलग-अलग गतिविधियों में जीवन के हर क्षेत्र को खुश होकर स्वीकार करते हुए, उसे और भी बेहतर तरीके से जीने तथा विषम परिस्थितियों में अपने आपको किस तरीके से प्रस्तुत करें, इसके बारे में बताया। हर इंसान अपने भाग्य का निर्माता होता है उसके कर्मों द्वारा ही उसके भाग्य का निमार्ण होता है। इसलिए अपने कर्मों पर विशेष जोर देते हुए सही समय पर सही निर्णय लेना। इस विषय पर ज्यादा मोटिवेट किया।

प्रशिक्षण में साथी गुप को शिक्षाप्रद संदेश के लिए प्रथम पुरूस्कर एवं जोश ग्रुप को बेहतर प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरूस्कर तथा दंगल ग्रुप को प्रॉपर कोर्डिनेशन के लिए सम्मानित किया गया। ट्रेनिंग सेशन में बेहतर प्रस्तुति के लिए मि. राजीव गुप्ता, मिस. प्रीति तांडी व मि. यतीन जैन को सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा एवं मि. सिद्धार्थ सभरवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular