Saturday, August 31, 2024
Homeखास खबरबलरामपुर : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21...

बलरामपुर : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 जनवरी को

देश भर के विद्वानों को होगा समागम

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण करने व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अध्याय एवं आदर्श विषय पर शासकीय महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 21 जनवरी को उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने बताया है कि उक्त संगोष्ठी में देशभर के विद्वानों का समागम होगा और संगोष्ठी में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के विभिन्न आयामों पर मंथन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल युनिवर्सिटी भिलाई के कुलपति प्रो. सदानंद साही, विभागाध्यक्ष (हिन्दी विभाग) राष्ट्रीय संत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय नागपुर सत्राध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय, विभागाध्यक्ष हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग महात्मा गंाधी काशी विद्यापिठ वाराणासी प्रो. निरंजन सहाय, सहायक प्राध्यापक हिन्दी शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा रायगढ़ विषय विशेषज्ञ डॉ चन्द्रशेखर सिंह मंदिलवार, सहायक प्राध्यापक इतिहास मगध विश्वविद्यालय बोधगया डॉ सचिन कुमार स्वाधीनता संग्राम में छत्तीसगढ़ की भूमिका, सहायक प्राध्यापक हिन्दी शासकीय महाविद्यालय फास्टपुर मुंगेली डॉ अमित कुमार सिंह स्वाधीनता संग्राम में स्त्री, दलीत आदिवासी, किसान मजदूर प्रश्न, सहायक प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र शासकीय राजीव गांधी स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर डॉ पीयुश कुमार पाण्डेय स्वाधीनता संग्राम और पत्रकारिता, सहायक प्राध्यापक हिन्दी शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही बालोद श्री अभिषेक कुमार पटेल अतित का अन्वेशण एवं भारत की संकल्पना विषय पर अपना विचार रखेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular