Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरबीजापुर : ईपीएफ निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन

बीजापुर : ईपीएफ निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन

इस वर्ष को भारत सरकार ने आजादी के 75 वीं वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अमृत महोत्सव के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के निर्देषानुसार निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसी परिपेक्ष्य में जिला पंचायत सभागार में 27 जनवरी को जिले के कर्मचारी जो ईपीएफ के अंतर्गत आते है उनको इसके लाभ एवं संबंधित प्रक्रिया एवं कर्मचारियों के अधिकार एवं नियोक्ता के दायित्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु भविष्य निधि संगठन से  जिला नोडल अधिकारी सुरेश कुमार एवं उनके सहयोगी सदस्य नरेश कुमार एवं श्री मेश्राम ने उपस्थित कर्मचारियों को ईपीएफ, ईपीएस नामांकन डिजिटल प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया।
ईपीएस 95 की मुख्य विशेषताओं को बताते हुए अधिकारियों ने जानकारी दी कि 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृति पर सदस्य पेंशन सेवा के दौरान सदस्य के स्थायी और पूर्णतः निशक्त होने पर निशक्तता पेंशन पैरा 12;8द्ध अंतर्गत विधवाध्विदुर को पेंशन, सदस्य की मृत्यु पर नामिति पेंशन एवं कर्मचारी निक्षेप सहबद्ध बीमा योजना 1976 की प्रावधान एवं सुविधाओं को समझाया।
इस कार्यक्रम में जिले में इपीएफ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों ने अपनी जिज्ञासाओं व प्रश्नों को पूछा साथ ही प्रक्रिया में होने वाली कठिनाईयों के साथ शिकायतों से भी अवगत कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular