Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : ’शासकीय उचित मूल्य दुकानों के नवीन संचालनकर्ता एजेंसी नियुक्त...

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : ’शासकीय उचित मूल्य दुकानों के नवीन संचालनकर्ता एजेंसी नियुक्त करने आवेदन आमंत्रित’

खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 06 एजेंसियों के द्वारा 02 से अधिक शासकीय उचित्त मूल्य दुकानों के संचालन प्रभार के लिए नवीन एजेंसी की नियुक्ति किया जाना है। साथ ही मनेन्द्रगढ़ नगरीय क्षेत्र के दुकान आई.डी. क्रमांक 53100202 में 500 से अधिक राशनकार्ड होने के कारण सेन्द्रल हॉस्पीटल, वार्ड क्रमांक 22 हेतु नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोले जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
उन्होंने बताया कि चिरमिरी नगरीय क्षेत्र में रेलवे स्टेशन दुकान आई.डी.क्रमांक. 531001006, हल्दी बाड़ी 5 दुकान आई.डी. क्रमांक 531001023, छोटी बाजार 1 दुकान आई.डी.क्रमांक 531001007, छोटी बाजार 2 दुकान आई.डी.क्रमांक 531001008 एवं रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड चिरमिरी दुकान आई.डी.क्रमांक 531001012 हेतु इच्छुक एजेंसी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी में आवेदन जमा कर सकते हैं। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत कठौतिया दुकान आई.डी.क्रमांक 532002028 के संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी अपना आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा0) मनेन्द्रगढ़ में जमा करेंगे।
मनेन्द्रगढ़ नगरीय क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, हंसिया वार्ड दुकान आई.डी.क्रमांक 531002001 एवं नवीन गठित सेन्द्रल हॉस्पिटल वार्ड कमांक 22 के संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी अपना आवेदन कार्यालय खाद्य शाखा कलेक्ट्रेट, मनेन्द्रगढ में जमा करेगें।
इस हेतु आदिमजाति सेवा सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समूह, महिला एवं स्वंय सहायता समूह एवं वन्य सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कर नियमानुसार आबंटन की कार्यवाही किया जाना है।उपरोक्त संबंधितों से दिनांक 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में पंजीयन प्रमाण पत्र पास बुक की छाया प्रति एवं अन्य सम्यक सहित आवेदन पत्र संबंधित कार्यालयों में जमा करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular