Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरजशपुरनगर : किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु 13 फरवरी...

जशपुरनगर : किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु 13 फरवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा ग्रामवार शिविर आयोजन

कलेक्टर ने विशेष शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाने के लिए कहा 

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत परिधि में लाने हेतु 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक ग्रामवार शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन के समस्त संबंधित राजस्व, कृषि, पंचायत, सहकारिता, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यान विभाग, वित्तीय संस्थाएं आपसी समन्वय स्थापित कर विशेष शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाने के लिए कहा है। साथ ही अभियान अंतर्गत् तैयार किए गए दैनिक प्रगति प्रतिवेदन उप संचालक कृषि को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामवार किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता शिविर कार्यक्रम हेतु विशेष शिविर आयोजन कर राजस्व, पंचायत, कृषि विभाग के समस्त मैदानी अमलें, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी, पटवारी, सरपंच व सचिव समिति के अंतर्गत् समस्त ग्राम पंचायतों से अधिक संख्या में किसानों को संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होने के लिए सूचना देगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular