Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरदंतेवाड़ा : शिक्षा के अधिकार के तहत छात्रों का पंजीयन आवेदन...

दंतेवाड़ा : शिक्षा के अधिकार के तहत छात्रों का पंजीयन आवेदन 6 मार्च से

शिक्षा के अधिकार के तहत दन्तेवाडा जिले अंतर्गत संचालित निजी स्कूलो के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीट, बीपीएल  (गरीबी रेखा के नीचे) परिवारों, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव तथा मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए आरक्षित रखी गयी है, जिसमें सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च से शुरू हो जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन आप आरटीई के वेबसाइटhttp:eduportal.cg.nic.in/RTE/  (इडूपोर्टलडॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइन/आारटीई) पर जाकर भर सकते है। आवेदक अपने साथ सभी सम्बन्धित दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा जिस वर्ग में आते हैं उससे संबंधित प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल सर्वे सूची या जाति प्रमाण पत्र या मेडिकल प्रमाण पत्र आदि आवेदन करने से पूर्व तैयार करके अपने पास रखें। शिक्षा के अधिकार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप इंडस एक्शन के हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689 में मिस कॉल कर सकते है। आपके किसी भी समस्या का समाधान इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से किया जायेगा ।
प्रथम चरण स्कूल पंजीयन आवेदन 10 फरवरी से 28 फरवरी तक, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 10 फरवरी से 28 फरवरी तक, छात्र पंजीयन आवेदन 6 मार्च से 10 अप्रैल तक, नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेजों की जांच 11 अप्रैल से 11 मई  तक, लॉटरी एवं आबंटन 15 मई से 25 मई तक। द्वितीय चरण छात्र पंजीयन आवेदन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 जुलाई से 25 जुलाई तक, लॉटरी एवं आबंटन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक, स्कूल दाखिला प्रक्रिया 3 अगस्त से 14 अगस्त तक की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular