Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरबलरामपुर : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने आगे आएं युवा

बलरामपुर : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने आगे आएं युवा

अक्टूबर  2023 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने की स्थिति में आज ही करें अग्रिम आवेदन

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में सतत् रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज किये जाने, संशोधन अथवा विलोपन की कार्रवाई प्रारंभ है। जिले के 21 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के पात्र व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या अर्हता तिथि 01 अपै्रेल, 01 जुलाई अथवा 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना आवेदन प्रारूप 6 ऑनलाईन माध्यमों का उपयोग करते हुए कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन हेतु मतदाता हेल्पलाईन मोबाइल एप्पलीकेषन का उपयोग कर सकते हैं जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आवेदन भरने के लिये दअेचण्पद या अवजमतचवतजंसण्मबपण्हवअण्पद पोर्टल में लॉगिन किया जा सकता है। आवेदक अपने बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं।

मतदाता सूची में नए मतदाता, संशोधन अथवा विलोपन की जानकारी जिले के वेबसाईट में उपलब्ध
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के मतदान केन्द्रों में नए जोड़े गये नाम, संसोधन अथवा विलोपन की मतदाता वार जानकारी मासिक रूप से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाईट में अपलोड की जाती है। मतदाता अथवा सामान्य नागरिक जिले की वेबसाइट में जाकर विधानसभा 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी में जुड़े नए मतदाता, संशोधित मतदाता तथा विलोपन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मतदाता सूची में नाम की जानकारी ऑनलाइन करें जांच
मतदाता, मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से जांच कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप्प, एनवीएसपी तथा वोटर पोर्टल के माध्यमों से अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताhttps://election.cg.nic.in/elesrchलिंक में भी जाकर अपने वोटर आईडी नम्बर, विधानसभा एवं भाग संख्या के आधार पर अपना नाम जांच कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular