Friday, November 22, 2024
Homeखास खबरजनता की मांग के अनुरूप हो रहे विकास कार्य- विकास उपाध्याय*

जनता की मांग के अनुरूप हो रहे विकास कार्य- विकास उपाध्याय*

*नया स्वरूप लेता रायपुर पश्चिम*

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनता की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों को लेकर अग्रसर हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.26 अन्तर्गत शुक्रवारी बाजार के समीप सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कर वार्डवासियों को सौगात दीं। साथ ही बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत जनता कॉलोनी तिलक नगर के निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट और बम्लेश्वरी नगर में डामरीकरण व उद्यान के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर निरीक्षण भी किया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

विकास उपाध्याय ने कहा, रायपुर पश्चिम विधानसभा में आम जनमानस के मांग अनुरूप ही विकास कार्य हो रहे हैं और पश्चिम विधानसभा एक नये स्वरूप में परिवर्तित हो रहा है। गुढ़ियारी क्षेत्रवासियों की मांग थी कि वैवाहिक कार्यक्रम, मांगलिक कार्यक्रम और छोटे-छोटे कार्यक्रम कराने के लिए एक भवन की आवश्यकता है, जिसे विधायक विकास उपाध्याय ने शीघ्र संज्ञान में लिया और आज दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.26 शुक्रवारी बाजार के समीप एक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इसके बाद वे बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 में पहुँचकर जनता कॉलोनी तिलक नगर के निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट और बम्लेश्वरी नगर में डामरीकरण कार्य व उद्यान के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर निरीक्षण किया एवं संबंधित ठेकेदारों व अधिकारियों से चर्चा कर कार्य शीघ्र करने निर्देशित किये।

आज विधायक विकास उपाध्याय के साथ निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी एवं जोन कमिश्नर नेतराम चन्द्राकर सहित एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन जी, अन्नू साहू जी, सुन्दर जोगी, रामदास कुर्रे, अनिल बर्गे, बबला दीवान, मो. सादिक, कुन्दन सिन्हा, दिलीप गुप्ता, ईश्वर जांगड़े, दीपेन्द्र ठाकुर, शानू दीवान, सुनील तिवारी, सुरूज बाई, मो. रशीद, हेमलाल नायक, कुनाल शर्मा, अपराजित तिवारी, ईश्वर निषाद, सुनील राठौर, पवन कुर्रे, सोनू ठाकुर, तोरण लाल साहू, हरि राम यदु, बलराम नायक, अम्बिका श्रीवास्तव, अरूण दुबे, ज्ञानसिंग साहू, रिंकू हुकरे, ताई व सैंकड़ों संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular