Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरछत्तीसगढ़ महिला बोधी संगठन को मिली नये सामुदायिक भवन की सौगात -...

छत्तीसगढ़ महिला बोधी संगठन को मिली नये सामुदायिक भवन की सौगात – विकास उपाध्याय

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय लगातार अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें क्षेत्रवासियों के मांगों के अनुरूप प्रदान कर रहे हैं। आज उन्होंने जोन क्रमांक-08 अंतर्गत आने वाले रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 एवं डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19 में आम जनमानस के मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

 

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा पश्चिम विधानसभा के दोनों वार्डों के आमजन, सामाजिक संगठन द्वारा मेरे समक्ष वैवाहिक कार्यक्रम, मांगलिक कार्यक्रम और छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सामुदायिक भवन निर्मित करने की मांग रखी थी। जिसका आज सर्वप्रथम रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 अंतर्गत त्रिरत्न बुद्ध विहार कोटा पहुँचकर काफी संख्या में उपस्थित आमजनों के साथ केन्द्रीय जल आयोग के बाजू सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया, तत्पश्चात् डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19 अंतर्गत छोटा अशोक नगर, गुढ़ियारी में पहुँचकर बौद्ध समाज भवन के सामने वहाँ के नागरिकों की उपस्थिति में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया।

 

आज विधायक विकास उपाध्याय के साथ वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, पार्षद मंजू वारेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ महिला बोधी संगठन की अध्यक्षा रत्ना पानतावने, अध्यक्ष अरूण कुमार बन्जारी, शीला मेश्राम, सुरेखा गायकवाड़, सरोज घोड़ीचोर, संगम शेण्डे, शोभा कापसे, सिंधु रागाशे, माया चौहान, मीना गजभिये, माया पाटिल, अनिता वंजारी, निर्मला मानेकर, ज्योति सोमकुंवर, वंदना मेश्राम, रिंकी वासनिक, ललिता गजभिये, शालिनी रामटेके सहित गेंदराम साहू, ठाकुर जी, अमित साहू, मुक्तानंद यादव, गोपाल वर्मा, रानी वर्मा, डॉ. विकास पाठक, कुलदीप ध्रुव, मोहन सेन, आशुतोष मिश्रा, कुन्दन सिन्हा, फिरोज, मनोज दहाटे, वजन चंद्राकर, विनय मिश्रा, विष्णु साहू, मीनाराम साहू, कुणाल शर्मा व सैंकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular