Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedओव्हर टेक की बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ था।

ओव्हर टेक की बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ था।

 

दिनांक 23.03.23 को दोपहर लगभग 04ः00 बजे थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत अनुपम नगर चौक पास रामपुर (कोरबा) विधायक माननीय ननकीराम कंवर जी के वाहन चालक के साथ क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन व्ही/2156 के चालक द्वारा ओव्हर टेक की बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ था। माननीय विधायक के सुरक्षा अधिकारी की लिखित शिकायत पर थाना खम्हारडीह पुलिस द्वारा *क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन व्ही/2156 के चालक अभिषेक सचदेव पिता पवन सचदेव उम्र 21 साल निवासी ड्रीम सिटी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर* के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 122/23 धारा 341, 294 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध पर गिरफ़्तारी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular