Tuesday, April 8, 2025
HomeUncategorizedमैक में मैक सॉलिटेयर का अयोजन

मैक में मैक सॉलिटेयर का अयोजन

‘मैक में मैक साॅलिटेयर का शुभारंभ अप्रैल से‘

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मैक साॅलिटेयर का आयोजन किया जा रहा है। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे रहा है । इसी के तहत मैक काॅलेज में पिछले कई वर्षों से मैक सॉलिटेयर ( समर क्लासेस फॉर वूमेन ) का आयोजन किया जाता है। मैक सॉलिटेयर विशेष रूप से महिलाओं एवं युवतियों के लिए चलाया जाता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मैक, जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड के साथ अप्रैल, मई एवं जून में मैक सॉलिटेयर (समर क्लासेस) आयोजित करने जा रहा है। ये कक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं, पहली 11ः30 से 1ः00 बजे तक और दूसरी 4ः30 से 6ः00 बजे तक एवं अप्रैल में 4ः00 से 5ः30 तक।

इन कक्षाओं में जुम्बा, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास, डायट एंड न्यूट्रीशन, सोशल मीडिया के उपयोग, साईबर क्राईम जागरूकता, ई.कार्ड मेकिंग आदि जैसी कई प्रशिक्षण शामिल हैं। यह सभी प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी जिसमें सभी प्रशिक्षक अपने विषय विशेष पर प्रशिक्षण देंगे तथा महिलाओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जिससे महिलाएं समाज मे अपनी अलग पहचान बना सके। कक्षाएं विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए डिजाइन की गई हैं, इसमें रोजगारमुखी ट्रेनिंग विषेश रूप से शामिल है ।

प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार और अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैक सॉलिटेयर में सभी बैचो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं।

कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी मार्गदर्शन एवं संचालन प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल के द्वारा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular