Tuesday, April 8, 2025
HomeUncategorizedआवासीय व्यवसायिक क्षेत्र वार्ड 64,65 सेक्टर 10 में समस्याओं का अंबार पार्षद...

आवासीय व्यवसायिक क्षेत्र वार्ड 64,65 सेक्टर 10 में समस्याओं का अंबार पार्षद झुठी वाह वाही लुटना बंद करे- मुकेश वर्मा 

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव लोजपा नेता मुकेश वर्मा ने जनहित में बयान जारी करते वार्ड के पार्षदों पे नाराजगी जताते हुए बताया कि वार्ड 64,65 सेक्टर 10 भिलाई में शिक्षा धनी क्षेत्र व सबसे बड़े व्यापारीक प्रतिष्ठान के नाम से सेक्टर 10 ख्याति प्राप्त है इस क्षेत्र में 2 कांग्रेसी पार्षद वर्तमान में है उसके बाद भी यहाँ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है वर्मा ने कहा यहां के वार्ड पार्षद कि निष्क्रियता और उदासीनता की वजह से यहां की जनता एवं व्यापारी आक्रोशित है वर्मा ने कहा वार्ड 64 में ए मार्केट बी मार्केट जोनल मार्केट व्यवसायिक क्षेत्र में स्थित सिवरेज नाली शौचालय वह नालियों की आज तक सफाई नहीं कि गई साथ हि वार्ड का भ्रमण दोनों पार्षदों द्वारा आज तक नहीं किया गया वार्ड 65 में संयंत्र कर्मचारी श्रमिक आवासीय क्षेत्र की समस्या घरों के साफ सफाई पीने के पानी की किल्लत नलों एवं घरों में पानी नहीं आना और यहाँ पर गंदगी से पटा नाला जिसमें जहरीले जीव जन्तु पनपने से जान का खतरा मंडरा रहा है वर्मा ने कहा बोरिंग खनन के बाद भी पानी की समस्या बनी हुई है और पार्षदों की लापरवाही से हैंड पम्प खराब पड़ा हुआ है यहाँ के दोनों वार्ड के पार्षदों ने मूलभूत सुविधाओं से नागरिकों को वंचित रखा है वर्मा ने कहा ये दोनों वार्डों का बुरा हाल है सड़कों के किनारे पेवर ब्लाक लगा कर थोड़ा सा कचरा उठाकर सफाई के नाम पर झुठी वाह वाही लुट रहें हैं खेद का विषय यह है कि दोनों पार्षद अपने अपने वार्ड में पीने के पानी के लिए तरसते लोगों को पीने के टैंकर भी पहुंचाने में असफल हैं वर्मा ने पार्षदों को चेतावनी दी है क्षेत्र वासियों को पीने के पानी एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये झुठी वाह वाही लुटना बंद करे अन्यथा जनहित में जन समस्याओं के लिए क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर सड़क की लड़ाई लड़ी जायेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular