Friday, November 22, 2024
Homeराजनीति*कांग्रेस के एलडीएम की बैठक संपन्न*

*कांग्रेस के एलडीएम की बैठक संपन्न*

रायपुर/27 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में एआईसीसी राष्ट्रीय समन्वयक (अनु. जाति, अनु.जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग) के. राजू की उपस्थिति में जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं विधानसभा समन्वयकों की एलडीएम बैठक संपन्न हुयी। एलडीएम अर्थात लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत कांग्रेस देशभर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों में नया नेतृत्व उभरने की कार्ययोजना पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की सभी आरक्षित लोकसभा सीटों और विधानसभा सीटों पर समन्वयक बनाया है आज उन्हीं समन्वयकों की बैठक हुई।

इस कार्यक्रम में एआईसीसी एसटी विभाग अध्यक्ष िंशवाजी राव मोघे, एआईसीसी एससी विभाग अध्यक्ष राजेश लिलोथिया, मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, कांग्रेस जिला अध्यक्षगण गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर, भावसिंह साहू, डॉ. रश्मि चंद्राकर, चंद्रप्रभा सुधाकर, निर्मल कोसरे, पदम कोठारी, बलराम मौर्य, महेश्वरी बघेल, देवनाथ उसेण्डी, झुमुक दीवान, विजय पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, अरूण मालाकार, मनोज सागर यादव, विधानसभा समन्वयकगण लंबोदर चंद्रा, पूनम पांडेय, विकास दुबे, सत्येन्द्र कौशिक, कमलेश बारिक, रमेश कुमार वैष्णव, प्रकाश शर्मा, जगदीश वर्मा, लोकेश साहू, राजेश गुप्ता, काव्लसय यादव, परमेश्वर गुप्ता, राजीव गुप्ता, फूलचंद विश्वकर्मा, पंकज गुप्ता, वामदेव पांडेय, आदित्य बाजपेयी, मंदीप सिंह कोमल, हरिश परसाई, गजेन्द्र चंद्रा, राकेश जलान, मीना बंजारे, चंद्रिका देशमुख, देवानंद कौशिक, मुकेश ठक्कर, गौतम लुकंड, सुनील गोस्वामी, अमीन मेमन, वीरेन्द्र सेठीया, सुंदर सोढ़ी, विमलचंद्र सुराना, पुरूषोत्तम सलुर उपस्थित हुये।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular