Tuesday, April 8, 2025
HomeUncategorized*भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन छ...

*भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन छ . ग . और एस.के.केअर हॉस्पिटल टीम के द्वारा निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन*

 

 

रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. , सर्व युवा ब्राम्हण परिषद छ.ग. एवं एस.के.केअर हॉस्पिटल, पचपेढ़ी नाका के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 9 से 12 बजे तक निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन अम्बा मंदिर परिसर ,सत्ती बाजार ,रायपुर में किया गया. शिविर में करीब 200 लोगों का हड्डी, नस, जोड़ों का दर्द, बुखार, ब्लड प्रेशर, शूगर आदि विभिन्न रोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच की गई और निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा, कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधी मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत पुरोहित, महामंत्री सुनील ओझा, राघवेन्द्र पाठक, उमेश शर्मा, सतीश शर्मा, रवि शर्मा ने अपना विशेष योगदान दिया। एस. के .केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. पलक शर्मा, डॉ. एम. एस.जौहरी ,डॉ.निशा वट्टी, डॉ. अलका जौहरी, डॉ. अंकित शर्मा ,डॉ. अखिलेश साहू कैंसर विभाग, जॉ. संदीप रेड्डी आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. लता चन्द्राकर, डॉ. शीला शर्मा डाइटिशियन, डॉ. तोषण गिलहरे, रेणु साहू, शीतल साहू, सुधा भोई, मधु चंद्रवंशी, चेतन, सौरभ आदि ने शिविर में अपनी सेवायें दीं. शिविर की जानकारी होने पर रायपुर दक्षिण के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल भी सौजन्य मुलाकात हेतु पहुंचे थे

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular