Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरविधानसभा (LDM)समन्वयक पूनम पांडे (प्रदेश सचिव) मुंगेली विधानसभा प्रवास के दौरान की...

विधानसभा (LDM)समन्वयक पूनम पांडे (प्रदेश सचिव) मुंगेली विधानसभा प्रवास के दौरान की कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ से मुलाकात

मुंगेली/रायपुर । लीडरशिप डेवलपमेंट विकास मिशन (एलडीएम)की मुंगेली विधानसभा समन्वयक पूनम पांडे मुंगेली प्रवास पर रही इस दौरान उन्होने स्थानीय रेस्ट हाउस में जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ब्लॉकअध्यक्षों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और LDM के तहत काम कैसे किया जाए उसके बारे में बात करते हुए कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को लेकर काम और जनता तक उन योजनाओं को और कैसे लेकर काम किया जाय इसके लिए जमीनी सम्भावनाओ पर टोह लिया ,उन्होने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हे विधानसभा चुनाव के लिए ( LDM)समन्वयक की जिम्मेदारी सौपी गई है, इसी तारतम्य में वे आज मुंगेली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को और LDM के तहत मजबूत बनाकर काम करने के लिए भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर विचार विर्मश किया। आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाने नए समीकरणों का ताना-बाना बुना गया, ताकि पूर्वत तैयारियों में कोई कमी ना रहे। आने वाले समय मे बॉल्क,जोन, सेक्टर लेवल में अब इस तरह के बैठक आयोजित किया जायेंगे। इस बैठक में ,आत्मसिंह क्षत्रिय, मंडी अध्यक्ष,हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष,,राकेश पात्रे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, शहरअध्यक्ष स्वतंत्र मिश्र, डॉ रामकुमार साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, नूरजहां महिला शहर अध्यक्ष , वैशाली सोनी शहर उपाध्यक्ष, श्याम जयसवाल आयोग अध्यक्ष, मंजू शर्मा जिला उपाध्यक्ष, हेमंत गोस्वामी नगर पालिका निगम अध्यक्ष, रामतल रेजा अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ , संजीत बनर्जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, दिलीप बंजारा सेवादल अध्यक्ष, सूरज यादव महामंत्री शहर, रोहित शुक्ला पार्षद मुंगेली, कलेश्वर गर्ग जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मुंगेली, रोहित पात्रे महामंत्री ब्लाक कोंग्रेस कमेटी, राजेश सोनी प्रदेश सचिव सेवादल, राजेश जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,मिथिलेश चंद्राकर एनएसयूआई शहर अध्यक्ष, हीरा सई सेरा प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति विभाग, रूपलाल कोसरे , कौशल्य सिंह छत्रिय पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता,नेतागण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular