Friday, November 22, 2024
Homeखास खबरमहिला सशक्तिकरण पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म "वैदेही " प्रदेश के सिनेमाघरों में...

महिला सशक्तिकरण पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “वैदेही ” प्रदेश के सिनेमाघरों में 9 जून को होगी रिलीज़…..

महिला सशक्तिकरण पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “वैदेही ” प्रदेश के सिनेमाघरों में 9 जून को होगी रिलीज़…..

0.रायगढ़ के लेखक गंगा सागर द्वारा निर्देशित फिल्म …

रायपुर..सिद्धेश्वरम मूवीज एंड इंटरटेनमेंट 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन ,मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट छतीसगढ़ी फ़िल्म “वैदेही महिलाओ के त्याग और बलिदान को रुपहले पर्दे पर आगामी माह 9 जून को प्रदेश के नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी

विगत दिनों जिसका फर्स्ट सांग ‘ जय श्री राम” नाम से जोर शोर से रिलीज़ किया गया जिसको दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है बेहतरी रिस्पांस मिल रहा है !

फ़िल्म के संबंध में गंगा सागर ने आगे बताया कि हमारी फ़िल्म “वैदेही ” में पहली बार महिलाओं की अपनी बात रखने के लिए यह फ़िल्म का निर्माण किया गया है,फ़िल्म में मुख्य किरदार नायक के रूप में एवरग्रीन विशाल, नायिका श्रद्धा पनिग्रही एवं काजल सोनबेर, बेहतरीन किरदारों में रवि साहु, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पांडा, अंजली सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज फ़िल्म में अपना जलवा दिखाएंगे, फ़िल्म के

राइटर डॉयरेक्टर गंगा सागर पांडा ने बताया कि इस फ़िल्म में प्रोड्यूसर सीके पटेल ,को -प्रोड्यूसर-सतीश जादवानी ,एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर स्वाति मानिकपुरी है फ़िल्म कैमरा

(डी ओ पी) प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह का बेहतरी फ़िल्मकान दिखाई देगा ,म्यूजिक परवेज खान, तोशांत कुमार, मोनिका वर्मा का होगा ! फ़िल्म में एडिटर रितेश दास,म्यूजिक एंड बैकराउंड स्कोर सोम दत्त पांडा,गीत नवल दास मानिकपुरी एवं संजय मैथली का है मनमोहन, सफर, मोनिका वर्मा ने अपनी आवाज से गानों को कर्णप्रिय बनाया है ,ऑडियोग्राफ़ी नीरज वर्मा (श्रेष्ठा स्टूडियो)आर्ट डॉयरेक्टर बेनेडिक्ट फ्रांसिस,वही एक्शन संजू यादव,एसोसिएट डॉयरेक्टर बॉबी सोनी,प्रोडक्शन राजू नागरची फिल्म के म्यूजिक राइट्स, एस.आर के से जारी किया जायेगा फ़िल्म आगामी माह 9 जून को प्रदेश के मल्टीप्लेक्स सहित नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जावेगी जिसकी तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular