Wednesday, September 18, 2024
Homeखास खबरवी-कैन शाइन फाउंडेशन तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज  (महिला...

वी-कैन शाइन फाउंडेशन तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज  (महिला चेम्बर) के संयुक्त तत्वावधान में वुमेन नेटवर्क संगोष्ठी आयोजित

 

शनिवार दिनांक 6.5.23 को शाम 4 बजे बॉम्बे मार्केट रायपुर स्थित चेम्बर भवन में वी-कैन शाइन फाउंडेशन तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज (महिला विंग) के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें 50 से अधिक कामकाजी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज (महिला विंग) की प्रेसिडेंट मधु अरोरा ने बताया कि चेम्बर की हमेशा से कोशिश रही है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं हम से जुड़ें और हमने ऐसा मंच प्रदान करें कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं व्यवसाय करने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने महिलाओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं मल्टी टास्किंग में सक्षम होती हैं परंतु वर्क लाइफ बैलेंस एक बहुत बड़ी चुनौती है।

वी-कैन शाइन फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रीति उपाध्याय ने बताया कि Woman Network नाम से आयोजित कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वह एक दूसरे से संपर्क कर एक दूसरे का उत्साहवर्धन करें एवं कार्यस्थल की चुनौतियों एवं उनके समाधानों पर एक दूसरे का मार्गदर्शन कर सकें।

कार्यक्रम के प्रायोजक अनुष्यामा, गायत्री पूजन सामग्री एवं राघव एडवरटाइजिंग की ऋचा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का थीम ‘‘A Professional Network of Woman to connect support and grow togather ‘‘ उन्हें बहुत पसंद आया।

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं का कहना था कि ऐसे मंच कि उन्हें आवश्यकता थी और इसे निरंतर जारी रखना होगा। कई महिलाओं ने अपने हाथ से बनाएं प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई।

कार्यक्रम में महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा, इंदिरा जैन, प्रीति उपाध्याय, ऋचा अग्रवाल, नेहा दुबे, स्वाति पांडे, डाॅ. प्रतिभा शर्मा, कवलीन खनूजा, जया जादवानी, दीपिका बाजपेयी, दीपा शुक्ला, अंजना राव, जयश्री निषाद, रश्मि ड्रोलिया, गीता मंगवानी, अनुषा श्रीवास्तव, प्रगति बाजपेयी, आर.जे.अंजनी, आर.जे. निक्की, आर.जे.नेहा, गजलक्ष्मी नारायणी, विधि रेवलानी, आशा बघेल, गरिमा गोयल, मंजू मिश्रा, अनुश्री कीर्ति, सुगंधा जैन, बीना सोमानी, रंजीत ठक्कर, इंद्रजीत भामरा,सरगम अरोरा, हेमल शाह, जावेद अख्तर, शेख मुश्ताक, प्रभा साहू, कुणाल शुक्ला, मेघा सहाय, सृष्टि त्रिवेदी, सोमा घोष, प्रीति दोशी, सीमा बघेल सहित दैनिक भास्कर से प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular