
पिछले चालीस वर्षों से मानवता के लिए कार्य कर रही सरजूबांधा नया तालाब शमशान घाट विकास समिति टिकरापारा रायपुर जो लावारिस लाश का अंतिम संस्कार ,मृतकों के नाम पर पौधारोपण पुरखा उद्यान ,असहाय जरूरतमंद लोगों का मृत्यु संस्कार हेतु लकड़ी कंडे निशुल्क उपलब्ध कराने एवं पुरखों के कच्चे पक्के मठ उनके कब्र आदि को सुरक्षित रखने सीआरपीएफ एवं सहित पुलिस जवानों के शव को सा सम्मान बॉडी फ्रीजर निर्माण हेतु प्रयासरत सरजू बांधा श्मशान घाट सरजू बांध तालाब के संरक्षण संवर्धन हेतु कार्यरत हमारी समिति को वयं फाऊंडेशन ने अपने एक कार्यक्रम में समिति को एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया, जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा जी और फाऊंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती आभा बघेल जी के हाथों सम्मान प्राप्त करते हुए समिति के वरिष्ठ श्री गेंदलाल सगरवंशी जी व श्री अरुण नगरारे जी, अध्यक्ष श्री माधवलाल यादव जी, श्री गोवर्धन झंवर जी, श्री हरिराम सेन जी, श्री संजय चंद्राकर जी । कार्यक्रम मैग्नेटो माल रायपुर में संपन्न हुआ । समस्त क्षेत्रवासियों को वार्ड वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।