एमिटी विश्विद्यालय में छात्र/छत्राओ की लगातार समस्या को देखते हुए एनएसयूआई ने एमिटी विश्विद्यालय में घेराव करते हुए अनेक मुद्दे उजागर किया ज़िला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया की एमिटी विश्विद्यालय लगातार अपने तानाशाही रवैये से बाज नहीं आ रही है एमिटी विश्विद्यालय निर्धारित समयावधि के एक माह पश्चात् शुल्क अदा करने पर तानाशाही विश्विद्यालय द्वारा 15हज़ार रुपए विलंब शुल्क के तौर पर लिया जाता है साथ ही साथ प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि एमिटी विश्विद्यालय द्वारा टेक्निकल कोर्स को बग़ैर एआईसीटीई के मान्यता के संचालित कर रहे है जो चिंता का विषय है तथा आगामी सेमेस्टर परिक्षा होने को है ऐसे में जो छात्र हॉस्टल के मेस की फैसिलिटी नहीं लिए है उनसे जबरन अवैध वसूली विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है एनएसयूआई ने जल्द ही उग्र प्रदर्शन की जानकारी दी है प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी,प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा,दिव्यांश श्रीवास्तव,प्रशांत चंद्राकर,संयम सिंह,संदीप विश्वकर्मा,अंकित शर्मा,आलोक राजपूत,रूपेन्द्र,आदि झा,कृश,भूपेन्द्र साहू के साथ साथ सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे !
एमिटी विश्विद्यालय में एनएसयूआई का महाघेराव
RELATED ARTICLES