*विधानसभा क्षेत्र सहित रायपुर शहर के विभिन्न रथ यात्रा में शामिल हुए- विकास उपाध्याय*
रायपुर (छत्तीसगढ़)। हिन्दू पंचांग के हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिसा सहित देश अपितु प्रदेश में त्यौहार की भांति बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता हैं। ओड़ीसा के पुरी में निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत इस साल आज यानी 20 जून 2023 से हो रही है। यह यात्रा हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकलती है। इसके बाद आषाढ़ शुक्ल पक्ष के 11वें दिन जगन्नाथ जी की वापसी के साथ इस यात्रा का समापन होता है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उड़ीसा का जगन्नाथ मंदिर चार पवित्र धामों में से एक है। यहां पर श्रीहरि विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण के साथ उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा होती है। जगन्नाथ मंदिर में तीनों की मूर्तियां विराजमान हैं ।
इस अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय अपनें विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत नगर निगम कालोनी मंगलबाजार, आमापारा, गायत्री नगर अंवती विहार, रविशंकर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र, कोटा, रामजानकी मंदिर रायपुरा, राम दरबार मंदिर ठाकुर पारा के रथयात्रा में शामिल हुए उनके साथ सैकडो की संख्या में आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। विकास उपाध्याय ने इस मोके पर क्षेत्र एवं प्रदेशवासियो को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनां दी एवं उन्होने कहा कि भगवान जगन्नाथ निश्चित रुप से छत्तीसगढ में सुख समृध्दि लायेगे।