Friday, November 22, 2024
Homeखास खबर’मैक में योग दिवस का आयोजन’’

’मैक में योग दिवस का आयोजन’’

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज रायपुर द्वारा आज दिनांक 21/06/2023 को योग दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में योग से जुडे़ विशेष पहलुओं पर चर्चा की गई एवं उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से विशेष रूप से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की सुझाव दिया गया। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ’’वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ है। इस अयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रम्हकुमारी स्नेहमयी, ब्रम्हकुमारी स्नेह सिमरन, एवं योगा ट्रेनर के रूप में शुभी शारदा उपस्थित हुई। जिसमें मैक यूनाइटेड, रोवर रेंजर एवं जेसीआई के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक मौजूद रहे।

ब्रम्हकुमारी स्नेहमयी द्वारा योग से ही आत्मा को परमात्मा से कैसे जोड़ा जा सकता है, कैसे खुद को संयम, राजयोग, चिंता से राहत, प्रतिरोधक क्षमता में सुधार ,एवं मन को संयम में रखने से जुडे विशेष बातों पे चर्चा हुई। ब्रम्हकुमारी सिमरन ने सभी स्टाफ एवं स्टूडेट को मेडिटेशन एवं आत्म सयंम होना सिखाया। ट्रेनर शुभी शारदा ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयों एवं प्राध्यापकों को विभिन्न आसन जैसे पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन,मकरासन, मार्जरी आसन, शीर्षासन, शवासन, भ्रामरी, भस्त्रिका जैसे कई महत्वपूर्ण आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में योग अभ्यास के साथ ही साथ योग की महत्ता को दर्शाते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को परिचित भी कराया।

यह कार्यक्रम जेसीआई की कोआॅर्डिनेटर ऋषि दीवान पांडे तथा रोवर रेंजर के इंचार्ज अभिजीत चक्रवर्ती द्वारा आयोजित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular