Wednesday, September 18, 2024
Homeखास खबरमैक में विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन”

मैक में विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन”

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी युवतियों एवं महिलाओं के विकास हेतु निः शुल्क कार्यशाला मैक सॉलिटेयर का आयोजन जून माह से किया जा रहा है। जिसमें युवतियों महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही ।

विगत सप्ताह प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किये है जिसमें जुंबा डांस, मेकअप, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा साइबर क्राइम प्रमुख है और अगामी सप्ताह भी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

वर्तमान समय में साइबर क्राइम समाज में एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है और मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड साइबर अपराध से कैसे बचा जाए स्वयं को कैसे सुरक्षित रहें एवं सुरक्षित रहने की विस्तृत जानकारी एडिशनल एसपी कवि गुप्ता ने प्रतिभागियों को दी।

मेकअप प्रशिक्षण के विशेष सत्र में मेकअप आर्टिस्ट सोनिका आडवान ने समर में मेकअप कैसे करे तथा घरेलु नुस्खे से अपने त्वचा एवं चेहरे का ख्याल कैसे रखे तथा मेकअप से जुड़ी छोटी-छोटी टिप्स महिलाओं एवं युवतियों को दी।

कला हमारे विचारों को अमूर्त से मूर्त रूप प्रदान करती है मैक सॉलिटेयर में आर्ट एवं क्राफ्ट प्रशिक्षक मिस निवेदिता पण्डा प्रतिभागियों को नवीन कलात्मक रूप से अवगत करा रही है एवं कम खर्च व छोटे बजट में घर सजाने के लिए सुंदर डेकोरेटिव पीस, पेंटिंग, क्ले आर्ट, का विशेष प्रशिक्षण दे रहीं हैं। जून सत्र में विभिन्न प्रतियोगिता कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है जिससे प्रतिभागी उस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकें ।

संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, काॅजेल के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा एवं मैक सॉलिटेयर को-आॅर्डिनेटर अनुराधा दीवान के निर्देशन में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular