Saturday, September 14, 2024
Homeक्राइमथाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया...

थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।*

*● थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।*

 

*●आरोपीगणो के संयुक्त कब्जे से चोरी गये मो.सा.क्र.CG 04 NV 5856 को किया गया जप्त*

 

*● थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर*

 

*● अप.क्र.173/23 धारा:- 379,34 भादवि*

 

*आरोपीगण:-*

(01) हरीचंद भारती पाल पिता बिसन भारती पाल उम्र-28 साल

 

(02) घनश्याम तेलाशी पिता उस्ताज तेलाशी उम्र-22 साल साकिनान RTOऑफिस के सामने देवार डेरा बंजारी धाम, थाना खमतराई जिला-रायपुर

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।*

 

*संक्षिप्त विवरण:-* इस प्रकार है कि प्रार्थी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19/04/23 को शाम 07:30 बजे करीब यह अपने मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक सीजी 04 एन.व्ही. 5856 से बैकुंठ गया था, रेल्वे केबिन के पास मोटर सायकल को खड़ी कर रेल्वे लाईन पार कर सामान खरीदने गया था, करीब 10 मिनट बाद सामान खरीदकर वापस आया तो देखा कि इसकी मोटर सायकल जिस जगह खडी किया था वहां पर नहीं थी, आसपास तलाश किया नही मिला कि कोई अज्ञात चोर इसकी मोटर सायकल होंडा सी.बी. साईन क्रमांक सीजी 04 एन.व्ही. 5856 पुरानी इस्तेमाली कीमती 20000/ रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया। दौरान विवेचना घटनास्थल निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी व साक्षियों के कथन लिये गये। दिनांक 26/06/23 को ग्राम टंडवा हाईस्कूल के पास उक्त चोरी गये मोटर सायकल में दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर तेजी से भगाने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हे वाहन के कागजात पेश करने कहने पर वाहन का कागजात पेश न कर वाहनस्वामी के संबंध में सही जानकारी नही देने से वाहन मोटर सायकल सहित थाना लाकर हिकमत अमली व कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपियो से गवाहो के समक्ष मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया जो दोनो आरोपियों के द्वारा मो०सा० को चोरी करने की योजना बनाकर डायरेक्ट कर चालू करना व मो०सा० चोरी कर भाग जाना बताये। दोनो आरोपियो के संयुक्त कब्जे से *मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक CG 04 NV 5856 कीमती करीब 20000/- रू* को समक्ष गवाहान् जप्त किया गया तथा प्रकरण में चोरी गये मशरूका मिल जाने से वजाप्ता सुमार किया गयां अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगण को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजन को दी गई। प्रकरण अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमाण्ड तैयार जेल दाखिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular