Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़0महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन की समीक्षा,

0महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन की समीक्षा,

0महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन की समीक्षा, सभी जोनों को 24 घण्टे अलर्ट मोड पर कार्य करने, भारी बारिश से जल भराव की स्थिति में राहत शिविरों की व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश0 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक लेकर इसकी तैयारियों की जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को दिये. महापौर ने सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में बारिश के समय संभावित जल भराव के चिन्हित स्थानों पर निकासी प्रबंधन त्वरित रूप से करने की दृष्टि से सभी बाढ़ आपदा प्रबंधन दलों को मानसून के दौरान निरन्तर विशेष सतर्कता एवं सजगता बनाये रखना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. साथ ही सुव्यवस्थित बाढ़ आपदा प्रबंधन करने जल की निकासी तत्काल करने पम्पों,जेसीबी, आवश्यक सभी उपकरणों को चालू एवं पूरी तरह सही रखवाकर सभी 10 जोनों में कार्य ड्यूटी पर उपस्थित रहकर जागरूकता सहित मेहनत की पराकाष्ठा करने कहा है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभी 10 जोनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बाढ़ आपदा प्रबंधन सुचारु रूप से करवाने चक्रीय आधार पर 8-8 घण्टे की पालियों में ड्यूटी लगाने एवं सभी 10 जोन कमिश्नरगणों सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसून की अवधि में 24 घण्टे विशेष सतर्कता एवं जागरूकता कार्य स्थलों पर निरन्तरता से बनाये रखने के निर्देश दिये हैँ. महापौर श्री एजाज ढेबर ने राजधानी शहर रायपुर में भारी बारिश से जल भराव की गंभीर समस्या एवं बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर चिन्हित सामुदायिक भवनों, धर्मशालाओं में प्रभावित निचली बस्तियों के रहवासियों को बाढ़ आपदा राहत शिविरों में ले जाने एवं उनके भोजन, आवास की व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर त्वरित रूप से अलर्ट मोड पर दिलवाना सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उक्त स्थिति में सतत मॉनिटरिंग करवाकर करवाने पूरी तरह तैयार रहने निर्देशित किया है. महापौर ने मानसून के दौरान जल के भराव की जनसमस्या को लेकर इसके त्वरित निदान को लेकर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विशेषकर परशुराम नगर, प्रोफेसर कॉलोनी , राजातालाब , आनंद नगर, डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी आदि आवासीय कॉलोनियों एवं बस्तियों में जोन के स्तर पर विशेष सतर्कता के साथ सतत निगरानी करने के निर्देश सम्बंधित जोन कमिश्नरों को दिये हैँ.. महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, प्रभारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, इस अवसर पर सभी अपर आयुक्त अग्रवाल सभी जोन कमिश्नरगण, कार्यपालन अभियन्तागण, सहायक अभियन्तागण उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular