Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबर’’मैक सॉलिटेयर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन”

’’मैक सॉलिटेयर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन”

नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, सोशल मीडिया के विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

 

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉजेल (मैक) में ग्रीष्मकालीन मैक सॉलिटेयर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें वर्तमान समय में महिलाएॅं एवं युवतियां सामाजिक रूप से एक नई पहचान बना सकें। तीन माह तक चलने वाला यह प्रशिक्षण सर्त्अलग-अलग विधाओं पर केद्रित रहता है जिसमें – नृत्य, जुंबा, हेयर स्टाइल, सोशल मीडिया, आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेल्फ डिफेंस, साइबर क्राइम जागरूकता, कुकिंग, मेकअप आदि है।

 

जून माह में मैक सॉलिटेयर सत्र की कई कक्षाएॅं प्रतिदिन चल रही है तथा विषय प्रशिक्षक के द्वारा विशेष प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा है इस सफ्ताह भी मैक प्रागंण में अलग-अलग विधाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कुकिंग छत्तीसगढ़ी व्यंजन देशी-विदेशी व्यंजन एवं सलाद की विविधता देखने मिली, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में वॉल हेगिंग, फोटो फ्रेम, क्ले आर्ट से सुंदर-सुंदर कलाकृतियां प्रतिभागियों ने प्रस्तुत की। नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा क्लासिकल, वेस्टर्न, बॉलीवुड एवं छत्तीसगढ़ी गानों में नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में शादी, पार्टी एवं बालों को किस तरह संवारा जाए सोशल मीडिया अवेयरनेस तथा ई-कार्ड मेकिंग का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मि. अमोल देवांगन प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे। उन्होने सोशल मीडिया मे हमें किस तरह से अपने विचारों का व्यक्त करना चाहिए तथा किन-किन बातों पर सावधानी बरतनी चाहिए इसका विशेष रूप से जानकारी दी। विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभागियों की उपस्थिति सराहनीय थी।

 

जून माह मैक सॉलिटेयर सत्र का 30 जून को भव्य समापन समारोह मैक ऑडिटोरयम में किया जायेगा।

 

संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं मैक सॉलिटेयर को-ऑडिनेटर श्रीमति अनुराधा दीवान के निर्देशन में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular