Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरचेंबर का प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक विषयों को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिला

चेंबर का प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक विषयों को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिला

मुख्यमंत्री जी ने विषय की गंभीरता को समझ कर सकारात्मकता दिखाते हुए

उचित कदम उठाने की बात कही- पारवानी

 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चेंबर की व्यापारिक विषयों को लेकर मुख्यमंत्री निवास में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात की जिस पर श्री बघेल जी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उक्त विषयों पर उचित कदम उठाने की बात कही जिसके लिए चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने उनका आभार व्यक्त किया।

 

चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने बताया कि आज चेंबर प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मिला और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।

 

श्री पारवानी जी ने आगे बताया कि लंबे समय से व्यापारियों के हित में चेंबर अपनी बाते माननीय मुख्यमंत्री के सामने रखता आ रहा है तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा हमेशा

स्वीकृति प्राप्त होती है जिसके लिए हम उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

 

श्री पारवानी जी ने कहा कि प्रायः प्रदेश के व्यापारियों के हित में लिए जाने वाले निर्णय के पहले मुख्यमंत्री जी उक्त विषय पर चेंबर से जरूर चर्चा करते हैं। जिसका चेंबर प्रदेश के समस्त व्यापारियों की ओर से आभार व्यक्त करता है। इसी कड़ी में आज निम्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निवारण तथा कार्यगति को बढ़ाने हेतु निवेदन किया गया जैसे- महत्वकांक्षी योजना ‘‘होलसेल कॉरिडोर‘‘ को शीघ्रताशीघ्र मूर्त रूप प्रदान करने कार्य की गति में तेजी लाने हेतु निवेदन किया गया, प्रदेश स्तर पर स्मार्ट बाजार योजना के गतिशील क्रियान्वयन के लिए, पृथककृत अपशिष्ट संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) को युक्तियुक्त करने हेतु, चेंबर भवन हेतु रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने, पंडरी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण हेतु निवेदन, मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में ट्रेडर्स व्यापारियों को छूट देने बाबत, किराना एवं दलहन आयातकों पर कृषि मंडी एवं कृषक कल्याण शुल्क में छूट हेतु, पंडरी बस स्टेंड के विस्थापित दुकानदारों को भाटागांव में स्थान प्रदाय कर समस्या के निवारण हेतु, राज्य में औद्योगिक प्रयोजन हेतु ‘‘भू जल दोहन‘‘ जल कर के युक्तियुक्त करण हेतु, बलौदाबाजार नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली दुकानों एवं चबूतरों के किराये के शुल्क को युक्तियुक्त किये जाने हेतु, दल्लीराजहरा में औद्योगिक क्षेत्र निर्माण हेतु, छोटे व्यापारियों को हाफ बिजली बिल

 

 

योजना के तहत शामिल करने ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके, नियमिति करण योजना को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाने जिससे अधिकाधिक रूप से लोग लाभान्वित हो, थोक बाजार सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्केट की फ्रीहोल्ड शुल्क से संबंधित समस्या के निराकरण को लेकर, व्यापारिक संस्थानों में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मल्टीकनेक्शन बिजली मीटर देने हेतु निवेदन, डूमरतराई थोक किराना एवं अनाज बाजार में पानी व्यवस्था नियमित करने आदि के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

 

इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष-जय नानवानी, मंत्री- गोविंद माहेश्वरी, रायपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल बरड़िया, महामंत्री नरेन्द्र दुग्गड़, कोरबा इकाई अध्यक्ष रामसेवक अग्रवाल, महामंत्री परसराम रामानी,मनप्रीत कौर गांधी, बलौदाबाजार इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर भट्टर, श्यामसुंदर केशरवानी, चांपा इकाई के प्रभारी अनिल मनवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम खुबवानी, चंदन विरानी, रायपुर-आनंद सिंघानिया, संजय रहेजा, अजय श्रीवास्तव, विजय नत्थानी, नदीम रौफी, सोहेल सेठी, नवनीत गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular