Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबर’’मैक के स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन’’

’’मैक के स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन’’

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर में 05 जुलाई 2023 को स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से काॅलेज के ट्रस्टी, श्री चतुर्भुज अग्रवाल, श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल, श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री आत्मबोध अग्रवाल, श्री प्रहर्ष प्रमोद अग्रवाल, विशिष्ट आमंत्रित श्री नवल किशोर अग्रवाल तथा काॅलेज के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, माननीय पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल जी उपस्थित थे। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम की आरंभ सरस्वती पूजा से किया गया। मैक काॅलेज के स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम को और भी विशेष बनाने के लिए इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भाषण, एवं गीत भी प्रस्तुत किये गए। स्वागत उद्बोधन द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा ने विद्या के दान के महत्व बताया। इस महाविद्यालय में कार्य कर रहे सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक अपना-अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में 2022-2023 का पत्रिका विमोचन किया गया तथा सत्र 2022-2023 के टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। मैक काॅलेज की भूमि पूजन 05 जुलाई 2003 तथा सत्र प्रारंभ 2006 से हुआ। 2023 में इस काॅलेज ने अपना 17वां वर्ष बड़े की गौरवान्वित रूप से पूर्ण किया । स्थापना दिवस पर किस प्रकार महाराजा अग्रसेन इंटरनेशन काॅलेज अपने आरंभिक दिनों से लेकर आज तक का सफर तय कर एक गौरवशाली इतिहास बनाया है इसी के साथ काॅलेज की सभी गतिविधियों को पी.पी.टी. के रूप में प्रस्तुत किया गया।

काॅलेज के ट्रस्टि श्री चतुर्भुज अग्रवाल जी ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए काॅलेज की पत्रिका मैक लाइट को बहुत ही सराहा तथा टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को बधाई दी। काॅलेज के पर्व अध्यक्ष माननीय श्री रमेश अग्रवाल जी ने इस बारे में हमें अवगत कराया और कहा की आज का दिन हमारे महाविद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के ही दिन इस महाविद्यालय की नींव रखी गयी थी और तब से यह महाविद्यालय सिर्फ महाविद्यालय नहीं रहा है, बल्कि हमारा दूसरा घर है। यह कह दु तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी, की हमने यहाॅँ जिंदगी के सबसे यादगार पलों को जिया है, साथ में हँसे है तो साथ में गम को भी बांटा है। शिक्षा के साथ व्यावहारिक परीक्षण का सामंजस्य भी यहां हमने पाया है, इसलिए मैक काॅलेज शिक्षित समाज की नींव रखने की एक अति गौरवशाली संस्थाओं मेे से एक है। महाविद्यालय के एडमिनिस्टेªटर श्री सिध्दार्थ सभरवाल, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular