*कृषि मंत्री नींद से जागे स्वीकृत 834 पदों में तत्काल भर्ती कराए – प्रदीप साहू*
*शासकीय पदों की भर्ती की अनुमति और विज्ञापन कागजों तक सीमित प्रदीप साहू*
*मंत्री रविन्द्र चौबे ने फोन पर हुई बात आश्वासन देने पर हड़ताल हुवा समाप्त*
दिनांक 13/07/23 को अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में वेटरनरी पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी बेरोजगारों ने 834 पदो की भर्ती की मांग को लेकर कृषि मंत्री निवास का किया घेराव
प्रदीप साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग मे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 834 पद मे सीधी भर्ती हेतू उपरोक्त संदर्भित पत्र क्र. एफ 1-08/2023/36 नवा रायपुर दिनांक 23 मई अनुसार स्वीकृति मिली हैं जिसका व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा परीक्षा आयोजित कर भर्ती की जानी है। लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से भर्ती की प्रक्रिया पूरी नही की गई दूसरी तरफ सरकार रोजगार के नाम पर बेरोजगारो को झुन झुना पकड़ा रही है कुछ समय बाद प्रदेश में आचार सहिता भी लागु हो जायेगा फिर पदो में भर्ती नही हो पायेगी जिसे बेटनरी पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण बेरोजगारी को निराशा एवं भविष्य को लेकर चिंतीत एवं आक्रोशित होकर बेटनरी पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण बेरोजगारी एवं अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के अगवाई में कृषि मंत्री निवास का घेरवा किया गया आक्रोश को देखते हुवे पुलिस बल एवं विभाग के अधिकारी तहसीलदार पहुंच घेराव समाप्त करने को कहने पर बेरोजगार आक्रोशतो ने एक नही सुनी आखरी में क़ृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी से फोन पर बात होने पर 834 पदो पर जल्द भर्ती किये जाने का आश्वासन देने पर हड़ताल को समाप्त किया गया