“कका जिंदा है” की फिल्म के प्रोड्यूसर मनोज खरे जी ने सी एम भूपेश बघेल से की मुलाकात…

0
20

आज छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकार एवम निर्माता निर्देशको ने छत्तीसगढ़ी फिल्म के लोक कलाकारों ने होटल बेबीलॉन में आयोजन रखा था

जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म के बारे में सी एम भूपेश बघेल को अवगत करवाया इस मौके पर “कका जिंदा है”

 

के निर्माता मनोज खरे ने अपनी टीम के साथ मुलाकात की
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ सरकार की सफलता एवम जन योजनाओं को दर्शाया गया हैं

यह जानकारी सी एम भूपेश बघेल जी को दी जिसमें सी एम भूपेश बघेल जी ने अपनी प्रशंसा जाहिर की एवम शुभकामनाएं दी

वहा उपस्थित सभी कलाकार एवम अन्य निर्माता निर्देशको ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं एवम् इस फिल्म का थ्रीयेटर पे आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कहा!

यह फिल्म सितंबर माह में रिलीज होने की संभावना है

Leave a Reply