भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी (क) व बोरसी ध) में बूथ चलों अभियान में श्री सतीश अग्रवाल (सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन) शामिल हुए,
साथ ही बूथों के समस्त पदाधिकारियों को अपने बूथों को मजबूत करने एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक ले जाने की दिशा में बैठक किया गया।
बूथ चलों अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी दिया गया।
साथ ही सतीश अग्रवाल जी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बूथों की मजबूती से ही कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी।
इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें।साथ ही ग्रामीणों को कांग्रेस के भूपेश सरकार द्वारा पुरे किए गए वादों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचने को कहा गया,
इस कार्यक्रम मे पवन यदु सचिव जिला कांग्रेस ब.बा. मनीष पंजवानी नगर पालिका परिषद भाटापारा एल्डरमैन, हरिश लहरें विधानसभा अध्यक्ष NSUI, मोहन निषाद विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस भाटापारा, कौशल साहू बुथ प्रभारी,परमेश्वर लहरी (सरपंच), भारत वर्मा, मिथलेश, गेंदराम साहू, विश्राम साहू, सीताराम सोनवानी,आशाराम साहू, चैनु ध्रुव, ईश्वर ध्रुव,मेखावा साहू , टेकन साहू, मुन्ना वर्मा, पुरषोत्तम साहू, तामेश्वर ध्रुव, हेमसिंह ध्रुव,लोकेश निषाद,नरेश नेताम, रेशम लाल यादव,प्रह्लाद दास,
नंदराम साहू, मन्नू लाल वर्मा, गेंदराम ध्रुव, भोजराम ध्रुव, रामसिंह ध्रुव, प्रकाश नारायण ध्रुव, शिव्बगाश ध्रुव, भगऊ राम ध्रुव, सुखराम ध्रुव, बाबुराम ध्रुव, मन्ताराम ध्रुव, दुआलू ध्रुव, सुखीलाल ध्रुव, नरेश ध्रुव, बोधीराम वर्मा, रामनाथ ध्रुव,शैल कुमार ध्रुव,
राम अवतार ध्रुव,धनुष ध्रुव, तुलसी यादव, प्रह्लाद मानिकपुरी,अरुण दास मानिकपुरी, रामलाल ध्रुव, बलिराम ध्रुव, मन्नू लाल ध्रुव, झरिहार विश्वकर्मा, आत्माराम वर्मा,अभिषेक ध्रुव, रामबगस ध्रुव, बाबुराम ध्रुव, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।