महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल महाविद्यालय (मैक) रायपुर में दो दिवसीय नैक पीयर टीम का 18 व 19 जुलाई को निरीक्षण कार्यक्रम रखा गया। नैक पीयर टीम से चेयरपर्सन डाॅ अमिताभ सक्सेना (डाॅ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय भोपाल, म.प्र.), सदस्य डाॅ. मैरी कुट्टी पी जे (सेंट. एन. एन. एस. काॅलेज हैदराबाद, तेलांगाना) एवं डाॅ. मो. इजराउल हक (अलीगढ़, मुस्लिम विश्वद्यिालय अलीगढ़ उत्तर प्रदेश) है। प्रथम दिवस उन्होंने समस्त विभाग जैसे वाणिज्य, प्रबन्धन, शिक्षा, बी.वाॅक, कम्प्यूटर साइंस विभागों के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया, साथ ही रोवर रंेजर, जे.सी.आई, मैक बैंड, काॅलेज एल्युमिनी एवं प्लेसमेंट के बच्चों एवं अभिभावकों से खास मुलाकात की एवं सोलर पाॅवर, ओपन जीम, वेस्ट मैनेजमेंट, फ्री वाईफाई, रेनवाॅटर हाॅरवेस्टिंग सिस्टम एवं महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं का आकंलन किया।
मैक में नैक टीम का द्वितीय निरीक्षण है। 2016-17 में काॅलेज में प्रथम निरीक्षण हो चुका हेै। नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों व अकादमिक, क्रीड़ा व अन्य उपलब्धि का निरीक्षण परीक्षण किया। 18 जुलाई के संध्या काल में नैक पीयर टीम के स्वागत के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया भारतीय संस्कृति की झलकियाॅं नृत्य के माध्यम से देखने को मिली जिसमें राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, छत्तीसगढ़ी उड़िया प्रमुख रहे। मैक बैण्ड की मधुर संगीत तथा रोवर रेंजर के द्वारा “नशामुक्ति“ शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा , एडमिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण भूतपूर्व विद्यार्थी, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।