Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीतिविपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नही है इसलिए विपक्ष इस प्रकार...

विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नही है इसलिए विपक्ष इस प्रकार की राजनीति कर रहा है पूरे क्षेत्र में किसानों को लगभग 18 घंटे बिजली प्रदाय की जा रही है

विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नही है इसलिए विपक्ष इस प्रकार की राजनीति कर रहा है पूरे क्षेत्र में किसानों को लगभग 18 घंटे बिजली प्रदाय की जा रही है केवल शाम 5 से 11 के बीच ही किसानों की विद्युत अवरोध की जाती है क्योंकि इस समय घरेलू उपयोग सबसे ज्यादा होता है रही बात वर्मी कम्पोस्ट की तो हमारी महिलाएं आज गौठान से जुड़कर उच्च गुडवत्ता वाली वर्मी कम्पोस्ट बना रही है जिसकी कही कोई शिकायत आज तक प्राप्त नजी हुई बल्कि किसान इस कम्पोस्ट की तारीफ ही करते है विपक्ष का इस प्रकार का आरोप न केवल गौठान में काम करने वाली लाखो महिलाओ का अपमान है अपितु इनकी नारी विरोधी मानसिकता का अपरिचायक है साथ ही साथ यदि सड़को की बात करे तो पूरे क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुगम सड़क , मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास, गांवो में विधायक निधि एवम लोक निर्माण द्वारा विभिन्न सडको का निर्माण कराया जा रहा है इसमें मैं मुख्य रूप से खरोरा केसला बरडीह, दोनदेकला पचेड़ा मार्ग मांढर से पथरी मार्ग का उल्लेख करना चाहूंगी , राशन में कटौती की मुझे कही कोई शिकायत अभी तक नही मिली हैं केंद्र सरकार द्वारा के वाय सी कराने के निर्देश के कारण और बिना परीक्षण के सर्वर सुरु करने के कारण आज हजारो की संख्या में हितग्राहियो को सर्वर की समस्या के कारण बिना के वाय सी के राशन नही मिल पा रहा है साथ ही साथ जल जीवन मिशन में इनके ठेकेदारों के द्वारा गड्ढे खोदकर पाइप तो बिछाई गयी है पर गड्ढो को उचित तरीके से पाटा नही गया है जिससे सभी गांबो मे समस्या बनी हुई है और भ्रष्टाचार का आरोप ये हम पर लगा रहे है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular