Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरथाना मंदिर हसौद क्षेत्र से रेलवे पटरी चोरी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय...

थाना मंदिर हसौद क्षेत्र से रेलवे पटरी चोरी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 05 आरोपियों को मौके से किया गया गिरफ्तार

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 22-23.07.2023 की दरम्यानी रात्रि थाना प्रभारी मंदिर हसौद द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था,

कि गश्त के दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोपरा से नारा के मध्य स्थित रेलवे लाईन के किनारे एक चारपहिया वाहन खड़ी थी

तथा कुछ व्यक्ति वाहन में कुछ सामान रख रहे थे, जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा पास जाने पर व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम यशवंत मारकण्डेय, देवनाथ भारद्वाज, गोकुल प्रसाद खण्डेलवाल, एवन मारकण्डेय एवं चंदन कुमार होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रेलवे लाईन के किनारे रखीं रेलवे पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी कर ले जाना बताया गया,

जिसकी सूचना थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक रोहित मालेकर द्वारा चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद को दिया गया।

जिस पर चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद द्वारा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की *कुल 12 नग रेल पटरी तथा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/7642 एवं 02 नग गैस सिलेण्डर एवं कटर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना रेलवे सुरक्षा बल रायपुर में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 3(अ) रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं सजगता से चोरी के आरोपियों को तत्काल मौके से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी*

01. यशवंत मारकण्डेय पिता नरेश मारकण्डेय उम्र 31 साल निवासी ग्र्राम ओड़का भिलाई थाना आरंग रायपुर।

02. देवनाथ भारद्वाज पिता मंगल दास भारद्वाज उम्र 31 साल निवासी ग्र्राम ओड़का भिलाई थाना आरंग रायपुर।

03. गोकुल प्रसाद खण्डेलवाल पिता कनक कुमार खण्डेलवाल उम्र 24 साल निवासी ग्र्राम ओड़का भिलाई थाना आरंग रायपुर।

04. एवन मारकण्डेय पिता देवादास मारकण्डेय उम्र 26 साल निवासी ग्र्राम ओड़का भिलाई थाना आरंग रायपुर।

05. चंदन कुमार पिता लालपथ राय उम्र 35 साल निवासी ग्राम बेउर पोस्ट हुसैनाबाद थाना सहतवार जिला बलिया (उ.प्र.)। हाल पता – शीतला माता मंदिर के पास बिहारी बस्ती गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी मंदिर हसौद, थाना मंदिर हसौद से सउनि. छक्कन लाल साहू, आर. राकेश हिरवानी, राकेश साहू सहित रेलवे सुरक्षा बल रायपुर से उप निरीक्षक तरुणा साहू सहित अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular