25 जुलाई को आम आदमी पार्टी ने मणिपुर हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। आप की मांग है कि मणिपुर से बीजेपी की सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के पास विदेश घूमने का समय है, लेकिन मणिपुर हिंसा पर एक्शन लेने का समय नहीं है।
मणिपुर हिंसा को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर के नलघर चौक के पास प्रदर्शन किया है। मणिपुर में हुई हिंसा के विरोध में प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। आप के कार्यकर्ताओं ने देश की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि मणिपुर में हो रही घटना बीजेपी सरकार संभाल नहीं पा रही है। इसलिए वहां बीजेपी की सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। इसकी जगह वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। आम आदमी पार्टी युथ विंग नरेद मोदी का पुतला दहन किया गया प्रदेश सचिव उत्तम जसवाल,प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी, जिला अध्यक्ष युथ विंग वीरेद्र पवार, आप प्रदेश युवा नेता विकास दास मानिक पुरी, आप युवा नेता प्रदुमान शर्मा, होरी धीवर, मनीष सारथी, बालावंत सिंह कार्यकर्ता उपस्थित रहें