समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश चौरसिया ने कैलाश कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत मृतक मजदूर रोशन कुमार के पिता श्री सुभाष प्रसाद के परिवार से मिलकर उनकी आपबीती सुनी जिसमें मृतक रोशन के पिता ने बताया मेरे पुत्र कास्टिंग प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था कंपनी में कार्य करने के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ उसके पश्चात उन्हें कालड़ा अस्पताल कलर्स मॉल के पास 17 जुलाई को एडमिट किया गया और 27 जुलाई की रात्रि 1बजे मृत्यु हो गई मृत्यु के पश्चात कंपनी ने उन्हें किसी भी प्रकार की मुआवजा राशि देने से भागती रही मृतक के परिवार में उसके बूढ़े मां बाप और एक छोटा भाई है परिवार की स्थिति बहुत गंभीर है। परिवार की स्थिति देखते हुए सपा नेता श्री चौरसिया ने तुरंत इस मामले की जांच की और पीड़ित परिवार के साथ मिलकर कंपनी का घेराव करते किया। उसके पश्चात शाम 4:00 बजे कंपनी के मालिक से बात हुई कंपनी के मालिक ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं दी। श्री चौरसिया और सरोज सिंह ,श्याम सुंदर शर्मा कैफ मंजूर मृतक के पिता के साथ बैठक में मुवावजे की राशि की सहमति बनी उसके बाद मृतक के पिता सुभाष प्रसाद के नाम से 13 लाख 70 हजार रूपए चेक के द्वारा 1लाख 20 हजार रूपए बचत खाते में जमा करा कर 20 हजार रुपए दाह संस्कार के लिए कंपनी के डायरेक्टर श्री अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा दिया गया साथ ही साथ ESIC का पेंशन मृतक के माता पिता के नाम जल्द से जल्द शुरू कराने की बात कही गई।श्री चौरसिया ने कहा की समाजवादी पार्टी किसान, नौजवान,मजदूर के हक की लड़ाई हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।
*मृतक का परिवार श्री चौरसिया का आभार व्यक्त किया*