Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorized*रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’...

*रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ अंतर्गत*

*“ZUMBA AND MARATHON”**

कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*नशे के विरूद्ध आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा “हेलो जिंदगी” अभियान का शुभारंभ दिनांक 15.07.2023 को किया गया है l जिसके तरतम्य में श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक जिला रायपुर श्री आर.एल. डांगी के मार्गदर्शन व श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा *“ZUMBA AND MARATHON”* कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 30 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 06ः00 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राईव में किया गया। कार्यक्रम के तहत् मरीन ड्राईव तेलीबांधा में जुम्बा कार्यक्रम एवं रायपुर से घड़ी चौक तक 03 किलोमीटर का मैराथन दौड़ किया गया।

 

*इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सचिन्द्र कुमार चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल श्री पिताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री सुरेश धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. सुश्री ललिता मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री गुरजीत सिंह, रायपुर पुलिस के थाना प्रभारीगण सहित आला अधि./कर्म., विभिन्न स्कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्रायें, 50 से अधिक संगठनों सहित आमजन कुल लगभग 06 – 07 हजार लोग शामिल हुये। रायपुर पुलिस की इस मुहिम में शामिल लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी – भूरी प्रशंसा की और इस प्रकार के आयोजन को लोगों ने सराहा। रायपुर पुलिस का यह मुहिम सफल रहा। रायपुर पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular