Wednesday, September 18, 2024
Homeखास खबरचोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी नेतराम चंद्राकर ने थाना गोबरा नयापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डगनिया में रहता है तथा खेती किसानी व मछली पालन का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 29.07.2023 के रात्रि करीबन 09.30 बजे खाना खाकर अपने फार्म हाऊस में सोने के लिये चला गया था।

घर में परिवार वाले थे, रात्रि करीबन 01.00 बजे प्रार्थी की पत्नी ने उसे फोन कर सूचना दिया कि घर मे चोर घूस गया है सूचना मिलते ही प्रार्थी तुरंत घर पहुंचा तो प्रार्थी के पुत्र ने प्रार्थी को बताया कि दो चोर घर में घूसे थे आवाज सुनकर उसने एवं प्रार्थी के दामाद ने कौन है कहकर आवाज दिये तब चोर आंगन कि ओर भागने लगे जिस पर प्रार्थी के पुत्र एवं दामाद द्वारा एक चोर को पकड़ लिया गया तथा दूसरा चोर फरार हो गया।

पूछताछ में चोर ने अपना नाम भारत पटेल होना बताने के साथ-साथ अपने साथी जितेन्द्र राव डगनिया के साथ मिलकर चोरी करने हेतु प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश कर कमरे अंदर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन तथा नगदी रकम चोरी कर फरार हो रहे थे कि इसी दौरान प्रार्थी के पुत्र एवं दामाद द्वारा उसे पकड़ लिया गया तथा उसका अन्य साथी सम्पूर्ण मशरूका के साथ फरार हो गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 288/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोबरानवापारा के नेतृत्व में थाना गोबरानवापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार के सदस्य सहित आरोपी भारत पटेल से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी जितेन्द्र राव डगनिया के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी जितेन्द्र राव डगनिया को भी पकड़ा गया।

दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती 1,10,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी-*

*(1) भारत पटेल पिता स्वर्गीय दुखीराम पटेल उम्र 29 साल निवासी चंद्राकर पारा वार्ड क्रमांक 20 इमलिया चौकी चंपारण थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर।*

*(2) जीतू राव पिता दिलीपराव उम्र 31 साल निवासी नीम चौक साहू पारा डकनिया चौकी चंपारण थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular