अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिव महापुराण कथा का आज तिल्दा में हुआ शुभारंभ

0
17

तिल्दा नेवरा : 1 अगस्त से 7 अगस्त तक नेवरा बीएनबी हाई स्कूल ग्राउंड में हो रहा है भव्य शिव महापुराण का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने मुंख से सुना रहे हैं शिव महापुराण की कथा।

पंडित प्रदीप मिश्रा को देखने और सुनने के लिए उमडे भीड़ सावन माह के दौरान शिव महापुराण का हो रहा है आयोजन जिसके चलते लाखों की संख्या में भक्तजन हो रहे हैं

उपस्थित साथ ही आज प्रथम दिन होने पर विभिन्न पार्टियों के राजनेता हुए उपस्थित।

 

शिव महापुराण कथा का श्रवण करने पहुंचे विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष खुशवंत गुरु साहेब, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा , जिला पंचायत एवं सभापति राजू शर्मा,सीध अकादमी अध्यक्ष राम गिडलानी, बाल संरक्षण आयोग सदस्य आशा यादव, तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्छा गुरु डाहरिया, उपाध्यक्ष विक्की सुखवानी के साथ पार्षद एल्डरमैन आदि लोग रहे उपस्थित।

Leave a Reply