रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार सभी जोनों द्वारा तेज गति से सड़क मार्गो में काऊ कैचर वाहन एवं कर्मचारियों की विशेष टीम की सहायता से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है.
आज रविवार के शासकीय अवकाश दिवस को राजधानी शहर के विभिन्न स्थानों में सड़क मार्गो से काऊ कैचर वाहन की सहायता से जोनों के कर्मचारियों की विशेष टीमों ने सुबह से दिन की पहली पाली में अभियान चलाकर लगभग 50 से अधिक आवारा पशुओं की सड़क मार्गो में धरपकड़ की गयी है.
रात्रिकालीन अभियान चलाकर एवं निरीक्षण मॉनिटरिंग कर आवारा पशुओं की धरपकड़ की जा रही है. जोन 4 की टीम ने काऊकैचर की सहायता से विगत दिवस रात्रि में पेंशनबाड़ा, नवकार हॉस्पिटल, बाल गोपाल हॉस्पिटल, बूढ़ापारा में सड़क पर 9 आवारा पशुओं को पकड़ा, वहीं जोन 5 की टीम ने रात्रिकालीन अभियान चलाते हुए डीडी नगर रोहिणीपुरम सड़क मार्ग से 10 आवारा मवेशियों को पकडकर काऊ कैचर वाहन से अटारी गौठान में ले जाकर छोड़ा.
आज रविवार सुबह 6 बजे से दिन की पहली पाली में नगर निगम जोन 1 के तहत गंगा नगर भनपुरी सड़क मार्ग से काऊ कैचर की सहायता से कर्मचारियों की विशेष टीम ने 11 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें अटारी गौठान में ले जाया गया. इसी प्रकार निगम जोन 10 के वार्ड 56 के सड़क मार्ग से दिन की पहली पाली में 11 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गयी.
इसी प्रकार आज दिन की पहली पाली में जोन 6 के संतोषी नगर, सिद्धार्थ चौक, पुलिस लाईन सड़क मार्ग से सुबह दिन की पहली पाली में 8 आवारा पशुओं को धरपकड़ के बाद गौकुल नगर गौठान में भेजा गया.
वहीं जोन 9 के लाभाण्डी चौक के पास 2 आवारा मवेशी, जोरा से सड़क मार्ग पर सुबह 16 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गयी. जोन 9 की टीम ने लाभाण्डी चौक के पास एक अस्वस्थ आवारा मवेशी को काऊ कैचर की सहायता से शीघ्र उपचार हेतु शासकीय पशु चिकित्साललय में पहुंचाया.
जोन 9 ने एक मवेशी मालिक पर खुले में मवेशी छोड़ने पर तत्काल जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देश पर सम्बंधित को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर 5000 रूपये का अर्थदण्ड किया एवं वचन पत्र लेकर कि भविष्य में मवेशियों को खुले में नहीं छोडेंगे एवं बांधकर रखेंगे, समझाईश देकर मवेशियों को छोड़ा.
जोन 7 की टीम ने रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर, आमानाका, कोटा मुख्य मार्ग से रात्रिकालीन एवं दिन की पहली पाली में सुबह अभियान चलाकर 11 आवारा पशुओं की धरपकड़ की, वहीं जोन 8 की टीम ने टाटीबंध ट्रांसपोर्ट नगर, महादेवघाट मार्ग रायपुरा में रात्रिकालीन एवं दिन की पहली पाली में अभियान चलाकर 11 आवारा मवेशियों की धरपकड़ काऊकैचर वाहन की सहायता से विशेष टीम भेजकर की.
यहां उल्लेखनीय है कि सभी जोन कार्यालयों में बैठक लेकर गौ पालकों को चिन्हित कर बुलवाकर सड़क पर पशुओं को ना छोड़ने एवं बाँधकर रखने की प्रतिदिन निरन्तरता से समझाईश दी जा रही है. रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से सतत निरन्तर जारी रहेगा.