Friday, November 22, 2024
Homeखास खबर*जोन क्रमांक 2 में हुई समीक्षा बैठक अधिकारियों पर गिरी गाज*

*जोन क्रमांक 2 में हुई समीक्षा बैठक अधिकारियों पर गिरी गाज*

छत्तीसगढ़ रायपुर राजधानी के पार्षद जोन क्रमांक दो के अध्यक्ष बंटी होरा ने आज समीक्षा बैठक ली समक्ष निगम के अधिकारियों लगभग 2 घंटे चली इस बैठक में 2 सहायक निरीक्षक सस्पेंड करने के आदेश दिए बंटी होरा अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर उन पर भड़कते नजर आए अधिकारियों पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर और अपनी कार्यशैली को सुधारने का निर्देश दिया बैठक के दौरान राजस्व विभाग के 2 सहायक निरीक्षक शराब के नशे में पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही कर सस्पेंड करने का आदेश दिया गया

वह एक अधिकारी गरीब परिवारों से राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसों की मांग करने पर सस्पेंड किया गया

साथ ही बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए सभी वार्डों में एंटी लारवा का छिड़काव करने कहा गया जो पिछले 2 माह से बंद था एवं प्रत्येक वार्डों में 10 कचरा रिक्शा व डस्टबिन की मांग की गई

 

विद्युत विभाग से भी बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों की मांग की गई

 

राजस्व विभाग में संपत्ति कर के मामलों में कमर्शियल की जगह रेजिडेंशियल का टैक्स लिया जा रहा है एक बड़े शॉपिंग मॉल के द्वारा नाले को पार्टी 8 कर अवैध कब्जा किया गया 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया

 

नियमितीकरण की आड़ में अवैध निर्माण किए जा रहे रेजिडेंशियल का नक्शा पास कराने कमर्शियल बिल्डिंग कमाई बिल्डिंग बनाई जा रही है जिससे निगम को राजस्व से लाखों रुपए की हानि हो रही है ऐसे निर्माण कार्यों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश टीम को निर्देशित किया गया.

 

बैठक में मुख्य रूप से शामिल जोन अध्यक्ष बंटी होरा जी, MIC सदस्य सुन्दरलाल जोगी जी, पार्षद तिलक पटेल जी, अनवर हुसैन जी एल्डरमैन सुनील भुवाल जी, मुख्य कार्यपालन अभियंता PD धृतलहरे, आशीष शुक्ला जी, शत्रुहन देशलहरे जी, कृष्णा राठी जी, नरेन्द्र नायक जी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular