रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देषानुसार सभी वार्डो में नगर निगम रायपुर क्षेत्र में रहवासियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर शीविरो में दिये जाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त के निर्देषानुसार सभी 10 जोनों के जोन कमिष्नर प्रतिदिन नियमित माॅनिटरिंग आयुष्मान कार्ड षिविर की कर रहे है। जिला प्रषासन के निर्देषानुसार जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्कूलों में षिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड वहीं पर बनाकर विद्यार्थियों को देने अभियान चलाया जा रहा है।
षिविर में विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक्स दस्तावेज की काॅपी सहित लेकर आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये जा रहे है। सभी 70 वार्डो में आयुष्मान कार्ड शीविर लगाये जा रहे है। जिसमें महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता निगम जोनों के राजस्व कर्मचारियों के साथ ली जा रही है।
आज नगर निगम जोन 7 के सभी 7 वार्डो में लगाये गये षिविर में महिला सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता से कुल 228 आयुष्मान कार्ड बनाकर तत्काल दिये गये। जबकि जोन 10 के 7 वार्डो में 398 आयुष्मान कार्ड बनाकर संबंधित रहवासियों को दिये है।
जोन 1 के वार्ड क्रमांक 18 में 80 आयुष्मान कार्ड नागरिकों को तत्काल बनाकर दिये गये । वार्ड 27 के देषबंधु स्कूल एवं निवेदिता कन्या शाला, वार्ड 26 के गायत्री स्कूल, वार्ड 14 की चूना भट्ठी प्राथमिक शाला, वार्ड 13 की पारस नगर स्कूल, वार्ड 9 मोवा स्कूल, जोन 8 संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 में कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना । जोन 1 के वार्ड 18 में तिलक भारती स्कूल, वार्ड 32 की विजय नगर स्कूल वार्ड 45 में महाराणा प्रताप स्कूल, वार्ड 7 में दलदल सिवनी हाईस्कूल, जोन 8 के वार्ड 21 में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में सचदेवा इंटरनेषनल स्कूल कबीर नगर, वीर सावरकर नगर वार्ड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हीरापुर, जोन 8 के वार्ड 69 में पंडित गिरजा शंकर मिश्र पूर्व माध्यमिक शाला में एवं सभी वार्डो में आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाकर देने षिविर लगाये गये।
विद्यालयों में बडी संख्या में छात्र -छात्राओं ने आवष्यक दस्तावेज की प्रति उपलब्ध करवायी एवं उनके बायोमेट्रिक्स लेकर उन्हें आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के सहयोग से वार्डो में सार्वजनिक मुनादी के माध्यम से बडी संख्या में नागरिक वार्ड षिविरों में पहुंचे एवं आयुष्मान कार्ड बनवाये।
