
सावन का महीना शिव जी की पूजा , प्रकृति में हरियाली और महिलाओं के श्रृंगार के लिए प्रसिद्ध है ।
हर तरफ महिलाएं बढ़ चढ़कर सावन में धूम मचा रही हैं । इसी कडी़ में राजिम परतेवा की बेटी बहुओं ने भी सावन उत्सव मनाकर कई मजेदार गेम खेले । सावन उत्सव की संचालिका दीपमाला पाण्डेय ने बताया पूरे परिवार को एकता के सूत्र में बांधे रखने की खातिर सन 2009 में बीसी खेलने की शुरूवात की गयी थी और वह शुरूवात सफल रही । यह मात्र पैसे जमा करने का जरिया नहीं रहा अपितु एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर उनका सुख दुख बांट लेते हैं । इस बार सावन उत्सव की धूम में गेम खेले गये जिसमें प्थम विजेता मेघा शर्मा , द्वितीय विजेता निधि शर्मा एवं तृतीय विजेता दीप्ति तिवारी रहीं । सावन क्वीन का खिताब निक्की ने जीता । बच्चों जैसे बचपन में जाकर पोषम पा खेल का आनंद उठाए और मौसम मस्ताना गीत पर डांस मस्ती करते हुए रंग जमाए । मेजबान दीपमाला पाण्डेय ने सभी को हरित श्रृंगार , छतरी और चश्मे का थीम दिया था , जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस सावन उत्सव में शीला पाण्डेय , प्रमिला मिश्रा, ममता शर्मा , प्राची द्विवेदी , सरिता शर्मा , मेघा शर्मा , निधि शर्मा , दीप्ति तिवारी , सविता पाण्डेय , निक्की , दीपमाला पाण्डेय आदि शामिल थे ।