Friday, April 4, 2025
HomeUncategorizedकक्षा नौवीं के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सयकल वितरण...

कक्षा नौवीं के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सयकल वितरण किया गया

*भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दतरेंगी के शा. हाई स्कूल में कक्षा नौवीं के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सयकल वितरण किया गया

जिसमें विद्यालय में आस पास से आने वाले, मधुबन, टेंहका, सुरजपुरा, कडार, अमलीडीह, दतरेगा, दतरेंगी सभी ग्रामीण से आने वाले छात्रों को कुल 98 सायकल शा. हाई स्कूल दतरेंगी के छात्राओं को प्रदान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री सतीश अग्रवाल (सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन) शामिल होकर सभी छात्रों को बंधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए,

अपने उद्बोधन में कहा भूपेश सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना है जिन छात्राओं की आर्थिक स्थिति खराब थी जो सायकल खरीदने में असमर्थ थे उनके लिए संजीवनी साबित हो रही है। साथ ही सतीश अग्रवाल जी बताया कि जो छात्राएं स्कूल पैदल चलकर आते थे उन्हें भी एक अच्छा सौगात साबित हो रहा है,

जिन छात्राओं के पास साइकिल नहीं होती थी तो उन्हें उनके परिवार के लोग स्कूल तक छोड़ने आते थे कभी तो स्कूल पहुंचने में विलंब हो जाता था व लम्बी दूरी होने के कारण सुविधा ना होने के आभाव से कई बच्चिया आगे की पढाई नहीं कर पाती थी। अब सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल दिये जाने से स्कूल आने में कोई विलंब नहीं होगा।

इस अवसर पर, टूपेंद्र शर्मा (प्राचार्य), हरप्रसाद वर्मा (अध्यक्ष शा.समिति), द्वारिका यादव, कुंजरम यादव, धनेश साहू, हुलास राम साहू (सरपंच), खेतहार जायसवाल, अनिल वर्मा, रामरतन दांडेकर, लाला राम सेन, शरद यादव, रोहित बघेल, रामसिंह ध्रुव, केदार मिश्रा, एवं शाला विकाश समिति के स्टाफ व समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या उपस्थित रहें।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular