Saturday, November 9, 2024
Homeखास खबर"मराठा समाज के वृक्षारोपण महाअभियान का तृतीय चरण आज हर्षोल्लास से संपन्न...

“मराठा समाज के वृक्षारोपण महाअभियान का तृतीय चरण आज हर्षोल्लास से संपन्न हुआ”

“मराठा समाज रायपुर एवं महाराष्ट्र मंडल के संयुक्त तत्त्वाधान में आज वृक्षारोपण के महाभियान के तृतीय चरण में राजधानी रायपुर से बाहर,एकान्तस्थान मां बगलामुखी सिद्धपीठ आश्रम, ग्राम_ हथबंध में मराठा समाज के सदस्यों ने श्रमदान के साथ वृक्षारोपण किया एवं उसकी सुरक्षा का प्रण लिया. साथ ही आरती, गौ पूजन एवम् गौ माता को गुड़ खिलाया गया।

मराठा समाज द्वारा अनवरत किए जा रहे कार्यों को जानकर सिद्धपीठ के गुरुजी कपिलेश्वरानंद गिरिजी(जूना अखाड़ा)के द्वारा कार्यों की सराहना की गई एवम् उनके द्वारा नेपाल से लाई गई विशेष रुद्राक्ष की माला सभी सदस्यों को गुणवंत राव घाटगे जी द्वारा पहनाकर सम्मानित कराया गया।

 

मराठा समाज के ऊर्जावान सदस्य एवं गौ शाला के सेवक सचिव गणेशा जाधव जी द्वारा इस पुनित गौ कार्य के लिए जानकारी भी दी गई जिसमे उन्होंने बताया की मां बगलामुखी सिद्धपीठ स्थित गौ शाला में 40 गौधन भी है जिसकी सेवा गौसेवा समिति सामाजिक सहयोग से कर रही है । लेकिन आर्थिक स्वावलंबन की दृष्टि से उनका लक्ष्य है की 365 दिनों के लिए 365 परिवारो को जोड़ना जिससे कोई भी व्यक्ति जन्मदिवस, वर्षागाठ,अपने पितरों के ,अन्य धार्मिक अवसरों के अवसर पर..जुड़ सकता है एवम् एक दिवस या क्षमतानुसार गौ माता के भोजन हेतु समर्पण देकर पुण्यलाभ प्राप्त कर सकता है।

वृक्षारोपण हेतु बेल,शमी, आंवला,मुनगा,आम,करंज कचनार,काला सिरस, गुलमोहर, शिशु समेत कई प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।

इस महाभियान में मराठा मित्र मंडल अध्यक्ष गुणवंत घाटगेजी,युवा अध्यक्ष लोकेश पवार जी,महाराष्ट मंडल पर्यावरण प्रमुख अभय भागवतकर, गणेशा जाधव जी, दीपक इंगले जी,जय नारायण कदम जी सचिन कोरे, हर्ष चव्हाण,संजू राव, मराठा समाज रायपुर, महाराष्ट्र मंडल एवं मंदिर समिति के सम्माननीय सदस्यगण एवम् मातृ शक्ति अधिक संख्या में उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular