Thursday, September 19, 2024
Homeराजधानीगाड़ी रोक कर उप मुख्यमंत्री TS Baba ने युवा नेता प्रदीप साहू...

गाड़ी रोक कर उप मुख्यमंत्री TS Baba ने युवा नेता प्रदीप साहू से लिया ज्ञापन

अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप के प्रदेश में चल रहे अवैध रूप से पैरामेडिकल पर करवाई करने की मांग की ।

प्रदीप साहू ने बताया प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा TS Baba  सरल सहज उदारवादी सवेंदनशील नेता है और उपमुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया वाक्य था

जब सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरुद्ध युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने वाले अजीत जोगी युवा मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू अपने साथियों के साथ बाबा के बंगले पहुँचे थे तभी किसी शासकीय काम से उपमुख्यमंत्री रवाना हो चुके थे

 

लेकिन जब उन्होंने युवाओं की टोली को देखा तो वह तुरंत देखते हुए गाड़ी के क़ाफ़िले को रोक कर युवाओं से मिले और उनकी पूरी माँगो को सुनकर छत्तीसगढ़ में चल रहे अवैध रूप से संचालित पैरामेडिकल कॉलेज पर कार्यवाही करते हुवे बंद करने का आश्वासन दिया ।

प्रदीप साहू ने बताया की विशेष शूत्रों से जानकारी हुई है प्रदेश भर में कुछ लोगों के द्वारा शिक्षा को व्यवसाय बना कर छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले में अवैध रूप से बिना शासन को सूचना दिए और बिना अनुमति लिए पैरामेडिकल संस्थानों का संचालन किया जा रहा है.

पैरामेडिकल संस्थानों के द्वारा लैब अटेंडेंट ओटी टेक्निशियन ड्रेसर एक्सरे टेक्निशियन आदि कोर्स का संचालन कर छात्र / छात्राओं को भ्रमित कर फीस के रूप में 60-65 हजार रूपये मोटी रकम प्राप्त कर प्रवेश दिया जाता है, छात्रो को सरकारी नौकरी व पंजीयन तक का लाभ दिलाने कि बात कही जाती है।

युवा नेता प्रदीप साहू ने बताया पैरा मेडिकल संस्था व कुछ महाविद्यालय इसका संचालन कर रहे है उनके पास कोई अनुमति नहीं हैं, उनके द्वारा अन्य राज्यों का प्रमाण पत्र दिया जाता है

हमारे राज्य में पढ़ाई करायी जाती एवं छात्रवृत्ति का आश्वासन दिया जाता है एवं छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए दूसरे राज्य ले जाकर परीक्षा दिलवायी जाती है।अन्य राज्यों के कोर्स का संचालन बिना शासन कि अनुमति से किया जा रहा है

जबकि नियम यह है कि कोई भी महाविद्यालय अन्य राज्यो के पाठ्यक्रम का संचालन अगर उस राज्य में करता है तो उसे उस राज्य के राज्य शासन कि संम्बधित विभाग से अनुमति प्राप्त करना होता है जो इनके द्वारा नहीं लिया गया है।

साहू ने बताया कि इन संस्थानों के द्वारा विगत 3-5 वर्षो एक परिक्षाएं भी आयोजित नहीं कि गई है ऐसे हालात में तंग आकर छात्र व छात्र अपनी पढ़ाई अधुरा छोड़ देते हैं या आत्महत्या तक कर लेते हैं।

ऐसी संस्थान जो पिछले कई वर्षों से परीक्षा नहीं कराये है वह छात्र छात्राओं को फीस का दुगना पैसा वापस करें संस्था ।

प्रदीप साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह संस्थाओं का संचालन कई सालों हामरे प्रदेश में किया जा रहा हैं गुप्त सूत्रों से पता चला है संस्था छात्र-छात्राओं से पालको के गाढी कमाई को लूटा जा रहा है और यह संस्था का संचालन कहीं न कहीं सरकार एवं विभाग के संरक्षण में चलाया जा रहा है एवं बढ़े लोगों के संरक्षण के कारण हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बर्दाश्त योग्य नहीं हैं जोगी कांग्रेस इसे बेनकाब कर उच्च स्तरीय जॉच कीं माग करती है एक ही भवन में संचालित पैरामेडिकल के कोर्स को बंद कर और सभी संस्थाओं पर कुट रचना के तहत 420, 467, 468, 471 एवं 120 के तहत न्यायालय में जाकर एफ.आर.आर. दर्ज कराकर संस्था के संचालकों को जेल भेजा जाये अन्यथा जोगी कांग्रेस कॉलेज परिसर में जाकर आंदोलन करेगी ।

आज के कार्यक्रम प्रमुख रूप से नज़ीब असरफ़,अविनाश साहू राजाराज बंजारे नावेद क़ुरैशी,विवेक बंजारे,सन्नी तिवारी संजय मेश्राम, मोनू भोई ,बंटी सिंह,चिंटू वर्मा आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular