’’न्यू स्कॉलरशिप पॉलिसी का शुभारंभ ’’
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर द्वारा आज दिनांक 26/08/2023 को दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा (विधायक, ग्रामीण रायपुर),(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कैलाश सोनी (राज्य सचिव, भारत स्काउट गाइड), श्री जी स्वामी (जिलाध्यक्ष, भारत स्काउट गाइड ), श्री एल. डी. दुबे (पूर्व जिलाध्यक्ष, भारत स्काउट गाइड ), श्री सुरेश शुक्ला जी (जिला मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट गाइड), श्रीमती गायत्री सिंह (उपाध्यक्ष, भारत स्काउट गाइड ) एवं आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल चेयरमेन मैक एवं (अध्यक्ष, रोवर क्रू एवं रेंजर टीम) विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के विधिवत शुरूआत रोवर रेंजर्स के प्रार्थना गीत एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर में नये रोवर्स को डॉ. डिग्रीलाल पटेल ने दीक्षा दी तथा रेंजर की दीक्षा श्रीमती सरिता पाण्डेय ने दिलाई । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया गया।
कार्यक्रम के इस अवसर सीनियर रोवर हर्ष सिंह ठाकुर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इन दो साल के विभिन्न कार्य व सहभागिता एवं निपुण कैंप से मैने अपने जीवन में अनुशासन की शिक्षा पायी है।
निपुण कैंप में विधानसभा धरसींवा जो कि 15 से लेकर 19 जुलाई कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागियों की सहभागिता रही है जिन्हें आज प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
वर्तमान समय में राष्ट्रपति कैम्प के लिए अभनपुर में सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया हैं, जिसमें रोवर रेंजर के विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं।
मैक कॉलेज के तरफ से रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं के लिए न्यू स्कॉलरशिप पॉलिसी 2023-24 को लॉन्च किया गया जिसमें मैक कॉलेज की तरफ से राष्ट्रपति स्कॉलरशिप परीक्षा में उर्त्तीण रोवर रेंजर को 11,000रू एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा राज्यपाल परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 5000रू एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा । 50 रोवर रेंजर को उत्कृष्ट कार्य सहभागिता के लिए चुने जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी आज का भविष्य है तो साहसी व हिम्मती बने। संकल्प ले की जीवन में नई चुनौती का सामना करते हुए सद्भाव, सहनशील एवं स्नेहशील बने।
चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल ने कहा की स्काउट गाइड हमें नियम अनुशासन कार्य करने की प्रेरणा देता है। अपने कई रोचक एवं प्रेरणादायी अनुभवों को उन्होनें साझा किया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, सहा. प्राध्यापक एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएंॅ एवं पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा।