गौमाता एवं गौवंश की सुरक्षा का कार्य कृतसंकल्पित होकर कर रहे,लगभग 4000 गायों को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य तेजी से प्रगति पर,
सड़कों में घायल गौवंश को त्वरित उपचार हेतु ले जाने व्यवस्था दे रहे0 रायपुर-माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन से प्राप्त दिशा -निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों के मुख्य मार्गो में प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक 8-8 घण्टे की दो पालियों में सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने निरन्तरता से अभियान चलाने के निर्देश महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे,
स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी जोन कमिश्नरों को दिये हैँ. महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त ने कहा कि गौमाता गौवंश की सुरक्षा के प्रति नगर निगम रायपुर द्वारा कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है.
गौमाता एवं गौवंश को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य सभी जोनों द्वारा तेजी से प्रगति पर है.
शीघ्र ही प्रथम चरण में लगभग 4000 गौमाताओं एवं गौवंश को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य कर लिया जायेगा.नगर निगम की जोनों की टीमें ना केवल आवारा पशुओं की सड़कों से धरपकड़ कर रही हैँ,
बल्कि जब भी कोई गौमाता अथवा गौवंश सड़क पर घायल अवस्था में मिलता है, तो तत्काल ही सम्बंधित जोन की टीमें उन्हें घायल अवस्था में तत्काल समुचित उपचार त्वरित रूप से दिलवाने पशु चिकित्सकों के पास पशु चिकित्सालय ले जाकर पहुँचाती है, ताकि उनका जीवन सुरक्षित हो एवं वे स्वस्थ हों.
आवारा पशुओं को खुले में छोडने वाले पशुपालकों पर जुर्माना किये जाने की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है एवं उनसे वचन पत्र लेकर उनको लगातार समझाईश दी जा रही है कि खुले में आवारा पशुओं को कदापि ना छोडें एवं उन्हें बाँधकर रखें.
रायपुर की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने का अभियान निरन्तर जारी रहेगा. अभियान में आवश्यक व्यवस्था हेतु आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने उपायुक्त एवं जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे को कार्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.