
आज प्रदर्शनी का समापन श्रम कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने फ़ोटो प्रदर्शनी की तारीफ की और कहा कि यह प्रदर्शनी फ़ोटो जर्नलिस्ट के बहुत लगन और परिश्रम का परिणाम है
भविष्य में और भी वृहद प्रदर्शनी लगाने में सहयोग करने की बात कही इस अवसर पर अनिल पुसदकर गोकुल सोनी उपस्थित थे लगभग 25 फ़ोटो जर्नलिस्ट्स ने भाग लिया जावेद खान सन्तोष साहू दीपक पांडेय किशन महादेव तिवारी लोखंडे अजय साहू रमन हलवाई त्रिलोचन मानिकपुरी हीरा मानिकपुरी जय गोस्वामी भूपेश केशरवानी सुधीर सागर विमल मिंज सन्तोष तिवारी दीपेंद्र सोनी की फ़ोटो प्रदर्शित की गई है