रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव,
आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेषानुसार आज से नगर निगम के सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में मच्छरजनित रोग डेंगू से बचाव हेतु जनजागरण का एक सप्ताह का विषेष अभियान प्रारंभ हो गया।
पार्षदों एवं अधिकारियों ने महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं , सफाई मित्रों के साथ घर-घर जाकर नागरिको को डेंगू रोग से बचाव के उपाय बतलाकर घर एवं आस पास पानी का जमाव रोकने प्रेरित किया।
विषेष अभियान 7 दिन 4 सितम्बर तक प्रत्येक जोन के 7 वार्डो में उनके सम्पूर्ण क्षेत्र में जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद के नेतृत्व में मच्छर उन्मूलन अभियान चलाकर प्रातः एंटी लार्वा ट्रीटमेंट, कीटनाषक दवा छिड़काव एवं संध्या के समय फाॅगिंग अभियान चलाया जायेगा।
आज प्रारंभ अभियान के तहत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने घर -घर जाकर विंडो कूलरों के पानी को तत्काल खाली करवाया।
पार्षदों एवं अधिकारियों ने नागरिको को मच्छरदानी का उपयोग करने का आव्हान किया एवं मच्छरजनित रोगो से बचाव के उपाय बतलाये।
जोन 3 के शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के विभिन्न मोहल्लों में वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन राम प्रजापति एवं जोन कमिष्नर लोकेष चंद्रवंषी ने महिला स्वसहायता समूहों के साथ पहुंचकर डेंगू के प्रति घर-घर जाकर जनजागरण किया।
कूलरों के पानी खाली करवाये एवं पानी का जमाव ना होने देने आव्हान लोगो से किया। जोन 1 के वार्डो में जोन कमिष्नर राजेष गुप्ता , कार्यपालन अभियंता कंवर ने नागरिको को डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान चलाकर बचाव के उपाय बतलाये।
जोन 4 के अधिकारियों ने हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में घर-घर जाकर डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान चलाकर लोगो को पानी का जमाव न होने देने प्रेरित किया।
महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव , आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने विषेष अभियान के तहत जोन कमिष्नरों को वार्डो में जहां भी रूका हुआ
पानी हो तत्काल खाली कराने की व्यवस्था करने सहित ब्लीचिंग पाउडर डलवाने, नालियों की विशेष सफाई कर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने, तालाबों एवं डबरियों में लार्वा भक्षक गम्बुजिया मछलिया डलवाने, सेप्टिक टैंक के गैस पाईप पर मच्छर दानी की जाली बांधने प्रेरित करने, जोन के वार्डो में मेडिकल मोबाईल यूनिट भिजवाकर नागरिको का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने , घर-घर सर्वे कर किसी भी नागरिक के बुखार पीड़ित होने पर उन्हें समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचारार्थ भेजने प्रेरित करने एवं इससे उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत करवाने के निर्देष दिये है।
निर्देषित किया गया है कि नागरिको को एक सप्ताह के विषेष अभियान के दौरान डेंगू के लक्षणों एवं उनके नियंत्रण की उपायों की जानकारी दी जाये।
नागरिको को जानकारी दी जायें कि डेंगू संक्रमित व्यक्ति के लक्षण ठण्ड लगने के साथ अचानक बुखार आना, सिर, मांसपेषियों एवं जोड़ों में दर्द होन, आँखों के पिछले भाग में दर्द होना, जी मितलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह तथा मसूड़ों से खून आना तथा त्वचा पर चकते उभरन, उपरोक्त में से कोई भी लक्षण आने पर मरीज चिकित्सकीय सहायता हेतु तत्काल शासकीय अस्पतालों में अपना निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते है।
नागरिको को विषेष अभियान में डेंगू रोग के नियंत्रण के उपायों की जानकारी देने निर्देष दिये गये है।
नागरिको को बताया जाये कि शरीर को पूरी तरह ढकने वाली पोषाक पहने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, घरों , कार्यस्थलों में स्थित कूलर टंकी, ड्रम, बाल्टी आदि के पानी को सप्ताह में एक बार खाली करें, घरों, कार्यस्थलों, कारखानों के आस-पास पानी इकट्ठा होने वाली अनुपयोगी वस्तुओं यथा नारियल के खोल, पुराने टायर, डिस्पोजेबल बर्तन, टुटे-फुटे बर्तनों आदि को विसंक्रमण पश्चात नष्ट करें।